GT vs PBKS Highlights: 97 रन खेल रहे थे श्रेयस अय्यर?, शशांक सिंह बोले-मेरे पास आए और कहा, मेरे शतक की चिंता मत करो, 20वें ओवर में सिराज पर 23 रन कूटा

GT vs PBKS Highlights: शशांक ने मोहम्मद सिराज के इस ओवर में पांच चौके लगाए जिससे अय्यर को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2025 12:31 IST2025-03-26T12:29:51+5:302025-03-26T12:31:01+5:30

GT vs PBKS Highlights Shreyas Iyer playing on 97 runs Shashank Singh said came to me and said don't worry about my century thrashed Siraj in 20th over | GT vs PBKS Highlights: 97 रन खेल रहे थे श्रेयस अय्यर?, शशांक सिंह बोले-मेरे पास आए और कहा, मेरे शतक की चिंता मत करो, 20वें ओवर में सिराज पर 23 रन कूटा

file photo

Highlightsश्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे। अय्यर ने स्ट्राइक रोटेट करने के लिए नहीं कहा था। मेरे पास आए और मुझसे कहा, शशांक मेरे शतक की चिंता मत करो।

GT vs PBKS Highlights: शशांक सिंह की गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी के कारण श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पहले शतक से चूक गए लेकिन इस बल्लेबाज ने बाद में खुलासा किया कि पंजाब किंग्स के कप्तान ने ही उन्हें उनके शतक की परवाह के बिना बड़े शॉट खेलने की हिदायत दी थी। जब पंजाब की पारी का 20वां ओवर शुरू हुआ तब श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे। शशांक ने मोहम्मद सिराज के इस ओवर में पांच चौके लगाए जिससे अय्यर को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।

नाबाद 44 रन की पारी खेलने वाले शशांक ने कहा कि अय्यर ने उन्हें स्ट्राइक रोटेट करने के लिए नहीं कहा था। पंजाब किंग्स की 11 रन से जीत के बाद शशांक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैंने स्कोरबोर्ड नहीं देखा। लेकिन पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद मैंने स्कोरबोर्ड देखा और श्रेयस 97 रन पर थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ नहीं कहा।

वह मेरे पास आए और मुझसे कहा, शशांक मेरे शतक की चिंता मत करो। निश्चित तौर पर मैं उनसे कहने जा रहा था कि क्या मुझे एक रन लेकर स्ट्राइक उन्हें देनी चाहिए।’’ शशांक ने कहा, ‘‘यह कहने के लिए बहुत बड़ा दिल और साहस चाहिए क्योंकि टी20 में खासकर आईपीएल में शतक आसानी से नहीं बनते।’’ शशांक ने कहा कि अय्यर का संदेश स्पष्ट था कि गेंदबाज पर आक्रमण करते रहो।

उन्होंने कहा, ‘‘श्रेयस ने मुझसे कहा शशांक जाओ और हर गेंद पर चौका या छक्का लगाने की कोशिश करो। इससे मुझे और भी अधिक आत्मविश्वास मिला। हम सभी जानते हैं कि आखिर में यह टीम गेम है लेकिन फिर भी उन परिस्थितियों में इतना निस्वार्थ होना मुश्किल है। लेकिन श्रेयस उनमें से एक है। मैं उन्हें पिछले 10-15 वर्षों से जानता हूं। वह बिल्कुल भी नहीं बदला है।’’

Open in app