Highlightsइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में डीसी शीर्ष परअक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने छह मैचों में 10 अंक हासिल किएआज अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैदान में उतरी है दिल्ली की टीम
GT vs DC, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स इस सीज़न में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही है और वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में शीर्ष पर है। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने छह मैचों में 10 अंक हासिल किए हैं और टीम का मनोबल काफी ऊँचा है, जिसका उदाहरण अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होने वाले मैच से एक दिन पहले के अभ्यास सत्र में देखने को मिला।
मालदीव्स वाली चुटकी
ब्रेक के दौरान, गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल दिल्ली कैपिटल्स की टीम से मिलने आ गए और टीम के सदस्यों को गले लगाया, जिनमें मेंटर केविन पीटरसन भी शामिल थे। इंग्लैंड के पूर्व स्टार खिलाड़ी पीटरसन, जो हमेशा मज़ाक के मूड में रहते हैं, ने हँसते हुए शुभमन गिल से मज़ाकिया अंदाज़ में पूछा, "भाई, मेंटर क्या होता है?"
शुभमन गिल कुछ जवाब दे पाते, उससे पहले ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने बीच में आते हुए दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर पर हल्का फुल्का तंज कस दिया। राहुल ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “मेंटर वो होता है जो सीज़न के बीच में दो हफ्ते मालदीव चला जाता है!” —
और ये सुनकर पूरी टीम ज़ोर-ज़ोर से हँसने लगी, जिनमें केविन पीटरसन भी शामिल थे। दिल्ली कैपिटल्स ने इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कैप्शन लिखा, “शुक्रिया, केएल! अब हमें पता चल गया कि मेंटर क्या करता है!”
गौरतलब है कि दोनों के बीच पुराना इतिहास भी रहा है — जब केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे थे, तब कमेंट्री के दौरान पीटरसन ने कहा था, “पावरप्ले में केएल राहुल की बल्लेबाज़ी देखना मेरे लिए अब तक का सबसे बोरिंग अनुभव रहा।” हालांकि, इस मज़ेदार पल से ये साफ हो गया कि दोनों के बीच किसी तरह की तल्खी नहीं है और दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल सीज़न अब तक बेहद शानदार रहा है।
मिड-सीज़न ब्रेक
पूर्व इंग्लैंड बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद आईपीएल से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया और मालदीव में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने चले गए। उन्होंने 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत और 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली हार दोनों ही मैच मिस किया था।