GT vs DC IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हराया

डीसी की इस जीत में गेंदबाजी से जहां ईशांत शर्मा (23/2) का योगदान रहा तो वहीं बल्लेबाजी में अमन हकीम खान (51) ने अहम भूमिका निभाई।

By रुस्तम राणा | Published: May 2, 2023 11:11 PM2023-05-02T23:11:48+5:302023-05-02T23:36:15+5:30

GT vs DC IPL 2023: Delhi Capitals beat Gujarat Titans by 5 runs in a thrilling match | GT vs DC IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हराया

GT vs DC IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हराया

googleNewsNext
HighlightsDC की इस जीत में ईशांत शर्मा और बल्लेबाजी में अमन की अहम भूमिका रहीडीसी के लिए आखिरी ओवर में ईशांत शर्मा का अनुभव काम आयागुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिए 4 विकेट, बने पर्पल कैप होल्डर

IPL 2023: आईपीएल में मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में  दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से मात दी। डीसी की इस जीत में गेंदबाजी से जहां ईशांत शर्मा का योगदान रहा तो वहीं बल्लेबाजी में अमन हकीम खान ने अहम भूमिका निभाई।

लो स्कोरिंग था यह मुकाबला

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान गुजरात के आगे 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रन बना सकी। 9 मुकाबलों में दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत है। हालांकि वह अंक तालिका में अभी भी अंतिम पायदान पर है। 

जीटी के कप्तान पांड्या की नहीं काम आ सकी अर्धशतकीय पारी

गुजरात टाइटंस के पांड्या की नाबाद अर्धशतकीय पारी टीम के काम नहीं आ सकी। उन्होंने 53 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा अभिनव मनोहर ने 26 रन और तेवतिया ने 20 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटी ने अपने 3 बल्लेबाजों को पावर प्ले के भीतर ही खो दिए, जिससे डीसी के गेंदबाज उनपर हावी हो गए। 

डीसी के लिए आखिरी ओवर में काम आया ईशांत शर्मा का अनुभव

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आखिरी ओवर में ईशांत शर्मा का अनुभव टीम के काम आया। अंतिम ओवर में गुजरात को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। लेकिन शर्मा ने केवल 6 रन दिए और एक विकेट लिया। वह 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी 2 विकेट मिला। जबकि एनरिच नॉर्त्जे और कुलदीप यादव के खाते में 1-1 विकेट आया। 

DC के अमन हकीम खान ने लगाया अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्क की तरफ अमन हकीम खान ने सर्वाधिक रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के पहला अर्धशतक लगाया। 44 गेंद का सामना करते हुए अमन ने 51 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके अलावा अक्षर पटेल (27), रिपल पटेल (23) और प्रियम गर्ग (10) ने भी दिल्ली के लिए रन बनाए। 

जीटी के मोहम्मद शमी ने 11 रन देकर लिए 4 विकेट

मोहम्मद शमी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 11 रन देकर चार विकेट चटकाए। मोहित शर्मा (33 रन पर दो विकेट) और राशिद खान (28 रन पर एक विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया जबकि नूर अहमद ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। 

Open in app