इरफान पठान के संन्यास के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने खोला राज, बताया कैसे खिलाड़ी थे पठान

Greg Chappell, Irfan Pathan: भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के संन्यास के बाद बताया है कि वह कैसे खिलाड़ी थे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 7, 2020 09:55 IST2020-01-07T09:55:58+5:302020-01-07T09:55:58+5:30

Greg Chappell opens up on Irfan Pathan, says He was a courageous and selfless Player | इरफान पठान के संन्यास के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने खोला राज, बताया कैसे खिलाड़ी थे पठान

ग्रेग चैपल ने कहा है कि इरफान पठान एक अच्छे स्विंग गेंदबाज थे

Highlightsइरफान पठान ने भारत के लिए 16 साल लंबे करियर में झटके 301 इंटरनेशनल विकेटचैपल ने अपने कोच रहने के दौरान पठान को बैटिंग क्रम में प्रमोट किया था

टीम इंडिया के कोच के तौर पर ग्रेग चैपल का कार्यकाल बेहद यादगार नहीं रहा और उन्हें एक ऐसे कोच के रूप में याद जाता है, जिनके कई फैसलों ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाने का ही काम किया। 

चैपल को ही इरफान पठान के करियर ग्राफ में गिरावट का भी जिम्मेदार माना जाता है। हालांकि पठान ने अपने संन्यास के ऐलान के बाद इस बात से इनकार किया कि उनके करियर के जल्दी खत्म होने के लिए चैपल जिम्मेदार थे। 

ग्रेग चैपल ने दी इरफान पठान के संन्यास पर प्रतिक्रिया

अब ग्रेग चैपल ने भी इरफान पठान के संन्यास के बाद इस खिलाड़ी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में ग्रेग चैपल ने इरफान पठान को एक साहसी और निस्वार्थ खिलाड़ी बताया है।

ग्रेग चैपल ने कहा, 'इरफान हर उस भूमिका को निभाने में खुश थे, जिसकी टीम को जरूरत थी। वह साहसी और निस्वार्थी दोनों थे।'

चैपल ने कहा, 'सक्षम ऑलराउंडर थे इरफान पठान'

चैपल ने कहा, 'इरफान ने साबित किया कि वह बहुत ही सक्षम ऑलराउंडर थे। उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में जो किया उसके अलावा उन्होंने लगभग एक टेस्ट शतक (श्रीलंका के खिलाफ 93, फिरोजशाह कोटला में) जमा दिया था। उनकी स्विंग गेंदबाजी बहुत अच्छी थी और मेरे लिए उनके करियर का सबसे खास पल पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में पहले ओवर में ली गई हैट-ट्रिक थी।'

पठान भारत के लिए अपना आखिरी मैच महज 27 साल की उम्र में 2012 में खेले थे। लेकिन इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में वापसी की मौका ही नहीं मिल पाया और इस स्टार खिलाड़ी ने 4 जनवरी 2020 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया। 

चैपल 2005 से 2007 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के कोच रहे थे। उनका कोचिंग कार्यकाल बेहद विवादास्पद रहा था। 

Open in app