वीमेंस बिग बैश लीग: इस महिला बल्लेबाज ने 42 गेंदों में ठोकी सेंचुरी, 6 छक्के, 13 चौके जड़ते हुए रचा नया इतिहास

Grace Harris: ग्रेस हैरिस ने वीमेंस बिग बैश लीग में महज 42 गेंदों में शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है, हैरिस बनीं इस लीग में दो शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 20, 2018 11:47 AM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग वीमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में ग्रेस हैरिस ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। ग्रेस ने वीमेंस बिग बैश लीग के चौथे सीजन में बुधवार को सिर्फ 42 गेंदों में शतक जड़ते हुए इस लीग के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया है।

ये महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है, रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की डेंड्रा डॉटिन के नाम है, जिन्होंने महज 38 गेंदों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में शतक जड़ा था।

25 वर्षीय ग्रेस हैरिस ने ब्रिस्बेन हीट के लिए ओपनिंग करते हुए गाबा मैदान में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ महज 42 गेंदों में शतक जड़ते हुए पिछले सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए बनाए गए एश्ले गार्डनर के 52 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

ये  बिग बैश वीमेंस लीग इतिहास का कुल आठवां और इस सीजन का तीसरा शतक है, इससे पहले सिडनी स्टार्स की लेजली ली और सिडनी सिक्सर्स की एलिसा पेरी भी शतक जड़ चुकी हैं।

हैरिस ने अपनी शतकपीय पारी में छह छक्के और 13 चौके जड़े और उनकी टीम ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स से जीत के लिए मिले 133 रन के लक्ष्य को 10.5 ओवरों में बिना विकेट खोए 138 रन बनाते हुए 10 विकेट से जोरदार जीत हासिल की। हैरिस जब 95 के स्कोर पर थीं तो उन्होंने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। 

इस शतक के साथ ही ग्रेस हैरिस इस लीग के इतिहास में दो शतक जड़ने वाली पहली बल्लेबाज भी बन गईं। इससे पहले उन्होंने पहले सीजन में 55 गेंदों में 103 रन की दमदार पारी खेली थी। हैरिस के साथ ओपनिंग के लिए उतरी उनकी साथी बल्लेबाज बेथ मूनी के लिए ये दूसरे छोर से दर्शक बनने से जैसा रह गया, मूनी ने 25 गेंदों में 28 रन बनाए। 

टॅग्स :बिग बैश लीगटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या