धोनी के भविष्य के सवाल पर रोहित ने फैंस से कहा, 'आप रांची जाकर सीधे माही से ही पूछ लीजिए'

Rohit Sharma: एमएस धोनी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने फैंस से कहा, 'मुझे कुछ नहीं पता आप धोनी से ही पूछ लीजिए'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 24, 2020 10:01 AM

Open in App
ठळक मुद्देजब एमएस धोनी क्रिकेट नहीं खेलते हैं, तो वह रडार से गायब हो जाते हैं, वह अंडरग्राउंड हो जाते हैं: रोहितआप सीधे धोनी के पास जा सकते हैं, आप जानते हैं कि वह रांची में रहते हैं: रोहित शर्मा

भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ लाइव चैट के दौरान कहा कि उन्हें एमएस धोनी के इंटरनेशनल भविष्य के बारे में कुछ नहीं पता है।

रोहित ने कहा कि धोनी जब टीम इंडिया के लिए नहीं खेलते तो वह रडार से गायब हो जाते हैं और उन्होंने मजाकिया अंदाज में फैंस से कहा कि वे धोनी से खुद जाकर भारतीय टीम के साथ उनके भविष्य के बारे में पूछ सकते हैं।

एमएस धोनी पिछले साल जुलाई में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं। माना जा रहा था कि उनकी नजरें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी पर थी, लेकिन आईपीएल के कोरोना की वजह से टलने से उनका ये इंतजार और लंबा हो गया है।

रोहित ने फैंस से कहा, 'खुद जाकर धोनी से पूछ लो'

धोनी के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रोहित ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन में  कहा, 'जब एमएस धोनी क्रिकेट नहीं खेलते हैं, तो वह रडार से गायब हो जाते हैं। वह अंडरग्राउंड हो जाते हैं। जो भी जानना चाहता है, आप सीधे उनके पास जा सकते हैं, आप जानते हैं कि वह रांची में रहते हैं।'

'रोहित ने कहा, 'आप अभी नहीं जा सकते हैं लेकिन लॉकडाउन के बाद आप कार, बाइक या फ्लाइट लेकर उनके यहां जाकर उनसे पूछ सकते हैं, आप क्या करने जा रहे हैं?'

रोहित ने कहा, 'हम नहीं जानते की उनके साथ क्या हो रहा है। हमने उनके बारे में कोई खबर नहीं सुनी है। वर्ल्ड कप का आखिरी मैच जुलाई में था। उसके बाद से हमने कुछ नहीं सुना है, मुझे कुछ नहीं पता है।'

हरभजन ने कहा, 'धोनी भारत के लिए फिर नहीं खेलेंगे'

वहीं इस लाइव सेशन के दौरान हरभजन ने कहा कि धोनी अब शायद टीम इंडिया के लिए कभी न खेलें। उन्होंने कहा कि वह आईपीएल तो निश्चित तौर पर खेलेंगे लेकिन भारत के लिए शायद उन्होंने अपना आखिरी मैच खेल लिया है।

भज्जी ने कहा, 'वह आईपीएल 100 फीसदी खेलना चाहते हैं। लेकिन हमें उनका ये मत जानना है कि क्या वह भारत के लिए और खेलना चाहते हैं या नहीं। मुझे लगता है कि वह भारत के लिए फिर नहीं खेलना चाहते हैं। वह भारत के लिए बहुत खेल चुके हैं।'

हरभजन ने कहा, 'जितना मैं उन्हें जानता हूं, वह नीली जर्सी फिर नहीं पहनना चाहते हैं। उन्होंने फैसला किया है कि वर्ल्ड कप में भारत का आखिरी मैच ही उनका भी आखिरी मैच था। कुछ और लोगों ने भी मुझसे ये बात बताई है।'

 

टॅग्स :रोहित शर्माएमएस धोनीहरभजन सिंहआईपीएल 2020भारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या