मानसिक स्वास्थ्य के चलते ग्लेन मैक्सवेल रहेंगे क्रिकेट से दूर, जानें क्या है पूरा मामला

मैक्सवेल ने आस्ट्रेलिया की ओर से 110 एकदिवसीय, 61 टी20 और सात टेस्ट मैच खेले हैं।

By भाषा | Published: October 31, 2019 01:39 PM2019-10-31T13:39:32+5:302019-10-31T13:39:32+5:30

Glenn Maxwell to take a short break from cricket due to difficulties with mental health | मानसिक स्वास्थ्य के चलते ग्लेन मैक्सवेल रहेंगे क्रिकेट से दूर, जानें क्या है पूरा मामला

ग्लेन मैक्सवेल कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे

googleNewsNext
Highlights टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैक्सवेल के नाम पर तीन शतक दर्ज हैं।मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 28 गेंद में 62 रन की पारी खेलकर टीम की 134 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण गुरुवार को क्रिकेट से ‘संक्षिप्त’ ब्रेक लिया और राष्ट्रीय टी-20 टीम में डार्सी शार्ट उनकी जगह लेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अनुसार, मैक्सवेल ने टीम के सहायक स्टॉफ से कहा कि वह अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर परेशान थे और इस दौरान बोर्ड तथा उनकी राज्य की टीम विक्टोरिया ने उनका समर्थन किया।

टीम के मनोचिकित्सक डा. माइकल लायड के हवाले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वेबसाइट ‘क्रिकेट.काम.एयू’ पर कहा, ‘‘ग्लेन मैक्सवेल को अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्यों का सामना करना पड़ रहा था। इसके कारण वह कुछ समय खेल से दूर रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन मुद्दों की पहचान करने और सहायक स्टाफ से बात करने की ग्लेन ने पहल की।’’ मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 28 गेंद में 62 रन की पारी खेलकर टीम की 134 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें दूसरे टी20 में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला जिसे मेजबान टीम ने नौ विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई।

मैक्सवेल ने आस्ट्रेलिया की ओर से 110 एकदिवसीय, 61 टी20 और सात टेस्ट मैच खेले हैं। वह टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ एक-एक शतक लगा पाए जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम पर तीन शतक दर्ज हैं। 

Open in app