Ind v AUS: मैक्सवेल ने जड़े क्रुणाल पंड्या के खिलाफ लगातार तीन छक्के, 'स्पाइडर कैमरे' से जा टकराया जोरदार शॉट, देखें वीडियो

Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सेवल ने ब्रिस्बेन में पहले टी20 के दौरान भारत के खिलाफ 24 गेंदों में ठोके 46 रन, उनका जोरदार शॉट स्पाइडर कैमरे से टकराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 21, 2018 03:46 PM2018-11-21T15:46:24+5:302018-11-21T15:46:47+5:30

Glenn Maxwell scores quickfire 46, hits spidercam during 1st t20 vs India in Brisbane | Ind v AUS: मैक्सवेल ने जड़े क्रुणाल पंड्या के खिलाफ लगातार तीन छक्के, 'स्पाइडर कैमरे' से जा टकराया जोरदार शॉट, देखें वीडियो

मैक्सवेल ने पहले टी20 में खेली 46 रन की तेज पारी

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सेवल ने ब्रिस्बेन में बुधवार को भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान तूफानी पारी खेली। मैक्सवेल ने खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे क्रुणाल पंड्या को निशाने पर रखा और उनके एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़ दिए। मैक्सवेल ने अपने पहले 4 छक्कों में से चारों पंड्या के खिलाफ ही जड़े। 

बारिश के कारण मैच के रुकने तक मैक्सेवल ने 24 गेंदों में 46 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें चार छक्के शामिल थे। उन्होंने 75 के स्कोर पर क्रिस लिन के रूप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरने के बाद मैक्सवेल ने मार्कर्स स्टोइनिस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 37 गेंदों में 78 रन ठोक दिए। 

मैक्सवेल का शॉट मैदान में मौजूद स्पाइडर कैमरे से टकराया

उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 14वें ओवर में क्रुणाल पंड्या के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़ दिए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैक्सेवल ने फिर से क्रुणाल के खिलाफ छक्का जड़ा। 


अगली गेंद पर उन्होंने फिर से ऊंचा शट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद स्पाइडर कैमरे से टकराकर मैदान में गिर गई और अंपायर ने इसे डेड बॉल घोषित कर दिया। हालांकि बारिश के बाद दोबारा मैच शुरू होने पर मैक्सेवल अपने स्कोर में बिना कोई रन जोड़े बुमराह की गेंद पर भुवनेश्वर के हाथों कैच आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश की वजह से प्रति पारी 17 ओवर का किए गए इस मैच में 4 विकेट पर 158 रन बनाए। हालांकि डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से भारत को जीत के लिए 17 ओवर में जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य मिला। 

Open in app