GGT vs RCBW: डब्ल्यूपीएल सीजन-2 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ आरसीबी की 8 विकेट से जीत, मंधाना ने खेली तेज तर्रार पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने तेज पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के मदद से 43 रनों की पारी खेली। जबकि सोफी मोलिनू ने 3 विकेट झटके।

By रुस्तम राणा | Published: February 27, 2024 10:16 PM

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी की यह डब्ल्यूपीएल सीजन-2 में लगातार दूसरी जीत हैइस जीत के साथ आरसीबी की टीम अंक तालिका में मुंबई को पछाड़कर पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली है स्मृति मंधाना ने तेज पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के मदद से 43 रनों की पारी खेली

Womens Premier League 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु ने महिला प्रीमियर लीग के पांचवें मैच में मंगलवार को गुजरात जाइंट्स के खिलाफ 8 से जीत दर्ज की। आरसीबी की यह डब्ल्यूपीएल सीजन-2 में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम अंक तालिका में मुंबई को पछाड़कर पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली है।  बेंग्लुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियमें पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायट्ंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 107 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने आसान लक्ष्य को 12.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

कप्तान स्मृति मंधाना ने तेज पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के मदद से 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सब्बिनेनी मेघना ने 28 गेंदों में नाबाद 36 रन जड़े। जबकि एलिसे पेरी ने नॉट आउट रहते हुए 23 रन जोड़े। गुजरात जायंट्स की तरफ से गार्डनर और तनुजा कंवर को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले आरसीबी के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करके गुजरात जायंट्स को सात विकेट पर 107 रन पर रोक दिया। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 14 रन देकर दो और बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये। 

आरसीबी के गेंदबाजों ने न सिर्फ विकेट चटकाये बल्कि किफायती प्रदर्शन भी किया। जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी सिर्फ आठ रन ही बना सकी। रेणुका को दो चौके जड़ने के बाद वह अगली गेंद पर आउट हो गई। रेणुका ने फोबे लिचफील्ड को भी आउट किया जो बाहर निकलकर खेलने के प्रयास में चूकी और रिचा घोष ने कुशल स्टम्पिंग का नमूना पेश किया। 

रेणुका ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये। इसके बाद से जाइंट्स के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। डायलान हेमलता ने 25 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर उसे 100 रन के पार पहुंचाया। जायंट्स ने पहले दस ओवर में 44 रन बनाये जबकि उसके दो विकेट गिरे। पूरी पारी में जाइंट्स के बल्लेबाज दस चौके और दो छक्के ही लगा सके। 

एजेंसी इनपुट के साथ 

टॅग्स :महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024RCBगुजरात जायंट्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या