इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉयकॉट ने कोरोना चिंताओं की वजह से 14 साल बाद छोड़ा बीबीसी कमेंट्री टीम का साथ

Geoffrey Boycott: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने बीबीसी की टेस्ट मैच कमेंट्री टीम के साथ अपना 14 साल पुराना करार खत्म कर दिया है

By भाषा | Published: June 6, 2020 03:54 PM2020-06-06T15:54:55+5:302020-06-06T15:54:55+5:30

Geoffrey Boycott leaves BBC’s Test commentary team after 14-year citing COVID-19 concerns | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉयकॉट ने कोरोना चिंताओं की वजह से 14 साल बाद छोड़ा बीबीसी कमेंट्री टीम का साथ

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने कोरोना चिंताओं की वजह से बीबीसी कमेंट्री टीम के साथ अपना करार किया खत्म (AFP)

googleNewsNext
Highlightsमैं बीबीसी के साथ शानदार 14 साल के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा: बॉयकॉटमेरा बीबीसी से अनुबंध पिछली गर्मियों के अंत में खत्म हो गया था: बॉयकॉट

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई चिंताओं को देखते हुए बीबीसी की टेस्ट मैच विशेष कमेंट्री टीम से 14 साल लंबा जुड़ाव तोड़ने का फैसला किया। बॉयकॉट ने यह फैसला अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू श्रृंखला से पहले किया जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा।

बॉयकॉट ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं बीबीसी के साथ शानदार 14 साल के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा। मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया और मैं क्रिकेट के प्रति जुनूनी हूं। मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने कहा कि उन्होंने मेरी कमेंटरी का इतना आनंद लिया और उनका भी जिन्होंने इसे पसंद नहीं किया।’’

मुझे खुद से ईमानदार होने की जरूरत है: बॉयकॉट

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरा बीबीसी से अनुबंध पिछली गर्मियों के अंत में खत्म हो गया था। मुझे इसे जारी करना अच्छा लगता लेकिन इस समय यर्थाथवादी और खुद से ईमानदार होने की जरूरत है। कोविड-19 के कारण मैंने यह फैसला लिया है। ’’ उन्होंने कहा कि इस फैसले में उनके हृदय की बाइपास सर्जरी और उनकी उम्र काफी अहम हैं। 

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज बायो सुरक्षित वातावरण में खेली जाएगी और बॉयकॉट के अनुसार उनकी उम्र को देखते हुए ऐसे माहौल में कमेंट्री करना सही नहीं होगा।

बॉयकॉट ने कहा, 'हाल ही में मैंने बाई-पास सर्रीज करवाई है और 79 साल की उम्र में मैं जैव सुरक्षित वातावरण में कमेंट्री करने और एक सीमित क्षेत्र में कुछ ही लोगों के साथ फंसे रहने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं।- भले ही उन कमेंटेटरों में से कुछ को मैं दोस्त मानता हू्ं और दूसरों का प्रशंसक हूं।'

Open in app