गौतम गंभीर की जीत पक्की, बोले- ना तो यह 'लवली' कवर ड्राइव और ना ही यह 'आतिशी बल्लेबाजी', यह बस बीजेपी की 'गंभीर' विचारधारा

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ रहे गौतम गंभीर की दिल्ली की पूर्वी दिल्ली सीट से जीत लगभग पक्की लग रही है।

By सुमित राय | Published: May 23, 2019 6:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देगौतम गंभीर की दिल्ली की पूर्वी दिल्ली सीट से जीत लगभग पक्की लग रही है।गौतम गंभीर रुझानों में 3 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं और ट्वीट कर वोटर्स के प्रति आभार जताया है।गंभीर ने अपने ट्वीट में अपने फेवरिट शॉट से लेकर अपनी आक्रामक बैटिंग की अदा का जिक्र किया।

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ रहे गौतम गंभीर की दिल्ली की पूर्वी दिल्ली सीट से जीत लगभग पक्की लग रही है। गौतम गंभीर रुझानों में 3 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं और ट्वीट कर वोटर्स के प्रति आभार जताया है। गौतम गंभीर के सामने आम आदमी पार्टी से आतिशी मार्लेना और कांग्रेस से अरविंदर सिंह लवली चुनाव मैदान में हैं।

गंभीर ने अपने ट्वीट में अपने फेवरिट शॉट से लेकर अपनी आक्रामक बैटिंग की अदा का जिक्र करते हुए इसे अपनी चुनावी जीत से जोड़ा और विपक्षी टीमों को टारगेट करते हुए जनता का आभार जताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'न तो यह 'प्यारा' कवर ड्राइव था और न ही यह आतिशी बल्लेबाजी थी। यह बस बीजेपी की 'गंभीर' विचारधारा है, जिसे लोगों ने सपॉर्ट किया। बीजेपी राष्ट्रीय और बीजेपी दिल्ली टीम के साथी खिलाड़ियों को इस जनादेश के लिए धन्यवाद। हम लोगों की चॉइस को नाकाम नहीं होने देंगे।'

साथ ही एक अन्य ट्वीट में इस खिलाड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सियासी हमला भी बोला है। उन्होंने लिखा, 'इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने अपना जमीर और ईमान खोया है। 8 महीने में अपनी सत्ता खोएंगे ! जितना कीचड़ AAP ने दिल्ली में फैलाया है, उतना ही ‘कमल’ दिल्ली में खिलेगा !!'

टॅग्स :गौतम गंभीरलोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आतिशी मार्लेना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या