Highlightsजेएनयू हमले पर गौतम गंभीर का गुस्सा सामने आया है।गौतम गंभीर ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया है।गंभीर ने कहा है कि इन गुंडों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में लाठियों से लैस नकाबपोश लोगों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले पर पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर का गुस्सा सामने आया है। गंभीर ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में इस तरह की हिंसा देश की मूल्यों के खिलाफ है। इन गुंडों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।
गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर पर लिखा, यूनिवर्सिटी कैंपस में इस तरह की हिंसा पूरी तरह से इस देश के मूल्यों के खिलाफ है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या विचारधारा या आपका झुकाव किस तरफ है। छात्रों के साथ इस तरह की हिंसा नहीं की जा सकती। इन गुंडों को सख्त सजा दी जानी चाहिए, जिन्होंने यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने का साहस किया है।'
बता दें कि कुछ नकाबपोश अज्ञात लोगों ने रविवार शाम को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में घूसकर छात्रों पर हमला कर दिया, जिसमें छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष और महासचिव समेत 20 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को परिसर में पुलिस को बुलाना पड़ा था। पुलिस ने परिसर में फ्लैग मार्च भी किया। सभी घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।