गौतम गंभीर का दिल्ली के प्रदूषण पर तंज, 'दर्दे दिल, दर्दे जिगर दिल्ली में जगाया AAP ने'

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए किया ट्वीट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 1, 2018 01:31 PM2018-11-01T13:31:32+5:302018-11-01T13:31:32+5:30

Gautam Gambhir takes a dig at Aam Aadmi Party on Delhi pollution issue | गौतम गंभीर का दिल्ली के प्रदूषण पर तंज, 'दर्दे दिल, दर्दे जिगर दिल्ली में जगाया AAP ने'

गंभीर ने दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को लेकर आप पर साधा निशाना

googleNewsNext

गौतम गंभीर को एक ऐसे क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता है जो मैदान पर गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने और मैदान के बाहर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने में जरा भी नहीं झिझकते। अब गंभीर ने हाल के दिनों में दिल्ली पर छाई प्रदूषण की धुंध पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर स्वास्थ्य के लिए खतरनाक स्तर तक बढ़ने को लेकर गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा है, 'दर्दे दिल, दर्दे जिगर दिल्ली में जगाया AAP ने, पहले तो यहां Oxygen था, Oxygen भगाया AAP ने।'

गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदर्मी पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा है, 'हमारी पीढ़ी आपके झूठे वादों की तरह धुएं का सामना कर रही है। आपके पास डेंगू और प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए पूरा एक साथ था, लेकिन दुखद कि आप किसी पर नियंत्रण नहीं पा सके। जागिए!!!'

31 अक्टूबर को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा रिकॉर्ड की गई दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 366 था। इस वर्गीकरण के मुताबिक, 0 से 50 तक के AQI को 'अच्छा', 51 से 100 तक को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'खतरनाक' की श्रेणियों में रखा जाता है।

गौतम गंभीर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम के लिए खेलते हैं। हाल ही में वह विजय हजारे ट्रॉफी की उपविजेता रही दिल्ली की टीम के खेले हैं।

Open in app