गौतम गंभीर को इस बात का है मलाल, मानी अपनी गलती, सूर्यकुमार यादव से जुड़ा है मामला, जानें

गंभीर ने बताया कि उनकी कप्तानी के दौरान टीम में सूर्यकुमार यादव चार सीज़न मौजूद रहे। लेकिन दुनिया का मौजूदा शीर्ष क्रम का टी20ई बल्लेबाज तब अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेल सका।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 14, 2024 15:35 IST2024-05-14T15:34:11+5:302024-05-14T15:35:11+5:30

Gautam Gambhir regrets accepts his mistake related to Suryakumar Yadav KKR | गौतम गंभीर को इस बात का है मलाल, मानी अपनी गलती, सूर्यकुमार यादव से जुड़ा है मामला, जानें

(फाइल फोटो)

Highlightsगौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रह चुके हैंउनकी कप्तानी के दौरान टीम में सूर्यकुमार यादव चार सीज़न मौजूद रहे चार सीज़न में वह सिर्फ 608 रन ही बना सके

Kolkata Knight Riders: गौतम गंभीर अपनी हर बात बेबाक तरीके से रखने के लिए जाने जाते हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रह चुके हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने केकेआर को दो आईपीएल खिताब दिलाए।  गंभीर आईपीएल 2024 के लिए केकेआर के साथ वापस जुड़े हैं, हालांकि इस बार उनकी भूमिका बदल गई है और वह एक मेंटर के रूप में केकेआर के साथ हैं। गंभीर के केकेआर से वापस जुड़ने का सकारात्मक परिणाम भी दिखा है। टीम इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी। केकेआर अंक तालिका में शीर्ष पर भी है। 

हाल ही में गौतम गंभीर ने एक बातचीत में बताया कि अपनी कप्तानी में उन्हें किस एक चीज का मलाल है। गंभीर ने बताया कि उनकी कप्तानी के दौरान टीम में सूर्यकुमार यादव चार सीज़न मौजूद रहे। लेकिन दुनिया का मौजूदा शीर्ष क्रम का टी20ई बल्लेबाज तब अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेल सका। गंभीर ने इसका दोष अपने सिर लिया है और इसे अपने कप्तानी करियर का एकमात्र अफसोस माना है। 

बता दें कि लंबे समय तक कोतकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान भी रहे। सूर्यकुमार अब मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने कई मैच अकेले अपने दम पर जिताए हैं। लेकिन जब वह केकेआर के लिए खेलते थे तब उनकी ख्याति ऐसी नहीं थी जैसी अब है। केकेआर के लिए सूर्यकुमार ज्यादतर समय नंबर 7 पर खेले। गंभीर का मानना है कि सूर्यकुमार की प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल न कर पाने के पीछे सबसे बड़ा कारण टीम संयोजन था। गंभीर ने कहा कि आप नंबर 3 पर केवल एक खिलाड़ी को खिला सकते हैं, और एक लीडर के रूप में प्लेइंग XI में अन्य 10 खिलाड़ियों के बारे में भी सोचना होगा। वह नंबर 3 पर कहीं अधिक प्रभावी होते, लेकिन नंबर 7 पर भी उतने ही अच्छे थे।

सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था। वह एमआई के लिए केवल एक मैच खेल पाए। उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। केकेआर ने उन्हें आईपीएल 2014 से पहले साइन किया और चार सीज़न में वह सिर्फ 608 रन ही बना सके।

केकेआर की कप्तानी अब अब श्रेयस अय्यर कर रहे हैं। केकेआर इस सीज़न में अब तक अपने 13 मैचों में से नौ जीतकर प्लेऑफ़ में जगह बनाने वाली पहली टीम हैं। केकेआर ने ये सुनिश्चित कर लिया है कि लीग चरण के अंत तक टीम टॉप 2 में बनी रहेगी। 

Open in app