हार्दिक पंड्या ने किया पीएम मोदी की 'रात 9 बजे 9 मिनट' की अपील का समर्थन, कहा, 'हमारे ड्रेसिंग रूम से आपके द्वार तक लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है'

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए लोगों से पीएम मोदी के 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट अभियन का समर्थन करने की अपील की है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 5, 2020 07:17 IST

Open in App
ठळक मुद्देहमें अंधेरे में राह दिखाने वाले अग्रणी योद्धाओं के लिए  प्रकाश जलाएं: हार्दिक पंड्या हमारे ड्रेसिंग रूप से, आपके द्वार तक लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है: पंड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे लोगों के प्रति सम्मान जताने के लिए रविवार (5 अप्रैल) रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीये, मोमबत्तियां, टॉर्च या मोबाइल के फ्लैश जलाने की अपील का समर्थन किया है। 

हार्दिक ने पीएम की अपील को मानने की अपील करते हुए लिखा, 'आइए हमें अंधेरे में राह दिखाने वाले अग्रणी योद्धाओं के लिए  प्रकाश जलाएं! आइए एक अरब मजबूत टीम इंडिया की आत्माओं को प्रज्वलित करें। हमारे ड्रेसिंग रूप से, आपके द्वार तक लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है।'

पंड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करनी थी। इस सीरीज का धर्मशाला में खेला गया पहला वनडे बारिश में धुल गया था, जबकि बाकी की सीरीज कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित करनी पड़ी।

पंड्या को आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेलना था, लेकिन कोरोना की वजह से 15 अप्रैल तक स्थगित होने वाली इस टी20 लीग के आयोजन पर अब खतरा मंडरा रहा है क्योंकि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 को पार कर गई है जबकि इससे अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

बीसीसीआई अब जुलाई-सितंबर से लेकर अक्टूबर-नवंबर की विंडो में आईपीएल आयोजित करने के बारे में सोच रही है, लेकिन इसके लिए आईसीसी को अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप स्थगित करने के लिए राजी होना होगा। 

वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने फैसला किया है कि वह वे अगली बैठक 14 अप्रैल तो सरकार द्वारा जारी होने वाली ताजा एडवायजरी के बाद ही लेंगे।

टॅग्स :हार्दिक पंड्यानरेंद्र मोदीकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या