इस दृष्टिहीन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 78 गेंदों में ठोक दिए 205 रन, रचा नया इतिहास

Frederik Boer: फ्रेडरिक बोअर ने दृष्टिहीन होने के बावजूद एक टी20 मैच में 78 गेंदों में 205 रन ठोकते हुए नया इतिहास रच दिया है।

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 7, 2018 06:33 PM2018-10-07T18:33:00+5:302018-10-07T18:33:00+5:30

Frederik Boer, a visually impaired South African cricketer hits 205 off 78 balls | इस दृष्टिहीन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 78 गेंदों में ठोक दिए 205 रन, रचा नया इतिहास

फ्रेडरिक बोअर ने ठोके 78 गेंदों में 205 रन

googleNewsNext

प्रीटोरिया, 07 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका के फ्रेडरिक बोअर ने दृष्टिहीन होने के बावजूद अपनी बैटिंग से नया इतिहास रच दिया है। बोअर टी20 में दोहरा शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

बोअर ने फ्री स्टेट ऑफ द ब्लाइंड क्रिकेट साउथ अफ्रीका नेशनल टूर्नामेंट में प्रीटोरिया में बोलैंड के लिए सिर्फ 78 गेंदों में 205 रन ठोक दिए।

बोअर ने इस तूफानी पारी में 263 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपने दोहरे शतक में 39 चौके और चार छक्के जड़े। अपने 205 रन में से बोअर ने 180 रन अकेले बाउंड्री से बनाए। बोअर ने इस पारी में 124 रन ऑफ साइड की तरफ खेलकर बनाए जबकि 78 रन उन्होंने मिडविकेट रेंज से बनाए।

बोअर के अलावा उनके साथी ओपनर शेपर्ड मैंगजाबा ने 53 गेंदों में 97 रन की पारी खेली। ये साझेदारी पारी के आखिरी ओवर तक जारी रही, जब बोअर आखिरी गेंद पर आउट हो गए। हालांकि ये विकेट विपक्षी गेंदबाजों को नहीं मिला क्योंकि बोअर रन आउट हुए थे।

बोअर के तूफानी दोहरे शतक की मदद से उनकी टीम बोलैंड ने 20 ओवर में 319/1 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में फ्री स्टेट की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और बोलैंड की टीम ने मैच 164 रन से जीत लिया।

Open in app