पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट की तारीफ के बांधे पुल, कोहली को लेकर यह कहा

By भाषा | Published: February 6, 2020 11:42 PM2020-02-06T23:42:13+5:302020-02-06T23:42:13+5:30

Former Pakistan captain Mushtaq Mohammed praises about Indian cricket, also speaks on Kohli | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट की तारीफ के बांधे पुल, कोहली को लेकर यह कहा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में से एक मुश्ताक मोहम्मद को लगता है कि भारतीय क्रिकेट की शानदार प्रगति के पीछे उसकी मजबूत क्रिकेट प्रणाली का हाथ है। बर्मिंघम में बसे 76 साल के मुश्ताक ने कराची के दौरे पर कहा कि वह बतौर क्रिकेट देश भारत की सफलता से काफी प्रभावित हैं।

पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में से एक मुश्ताक मोहम्मद को लगता है कि भारतीय क्रिकेट की शानदार प्रगति के पीछे उसकी मजबूत क्रिकेट प्रणाली का हाथ है। बर्मिंघम में बसे 76 साल के मुश्ताक ने कराची के दौरे पर पीटीआई से कहा कि वह बतौर क्रिकेट देश भारत की सफलता से काफी प्रभावित हैं।

मुश्ताक ने कहा, ‘‘वे पाकिस्तान और अब कुछ अन्य देशों से आगे हैं क्योंकि उन्होंने एक मजबूत क्रिकेट प्रणाली बना ली है और ऐसा उन्होंने अपने ढांचे में ज्यादा फेरबदल नहीं करके किया है। उनके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अच्छा वेतन मिलता है और उन्होंने मजबूत खिलाड़ियों का पूल बना लिया है।’’

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भारतीय बोर्ड ने अच्छा किया कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा दुनिया की किसी अन्य टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे उन्हें काफी मदद मिली। वे अपने खिलाड़ियों को अच्छा भुगतान करते हैं और उनकी इतनी अच्छी देखभाल करते हैं कि उनके खिलाड़ी इस रोक से परेशान नहीं होते और भारत पर ही ध्यान लगाये रखते हैं।’’

मुश्ताक ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट अभी शीर्ष पर है क्योंकि जरा देखिये कि वे घरेलू सरजमीं पर कितनी संख्या में मैच खेलते हैं और उन्हें विदेश के भी काफी बेहतर दौरे मिल रहे हैं। उनकी तुलना में पाकिस्तान मुश्किल से कोई नियमित टेस्ट श्रृंखला खेलता है।’’

उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज रोहित शर्मा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘कोहली भाग्यशाली है कि उसके पास चुनने के लिये इतने शानदार खिलाड़ियों का पूल है लेकिन वह काफी अच्छा रणनीतिकार है। तकनीक को देखें तो जब भी मैं भारतीय खिलाड़ियों को देखता हूं, वे दिन प्रतिदिन आगे ही बढ़ रहे हैं।’’ 

Open in app