इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर साझा की 'खुशखबरी', फैंस का किया शुक्रिया अदा

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान की पाकिस्तान के खिलाफ साल2006 में ली गई हैट्रिक को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भुला सके।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 16, 2020 5:36 PM

Open in App

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में किसी भी तरह की कमी नहीं आई है।

हाल ही में इरफान पठान के ट्विटर पर 5 मिलियन फॉलोअर्स हो गए, जिसके लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा भी किया। पठान ने लिखा, "मुझे 5 मिलियन अमीर बनाने के लिए धन्यवाद।"

इरफान पठान ने 29 टेस्ट में 100 शिकार किए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 रहा और पाकिस्तान के खिलाफ साल  हैट्रिक को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भुला सके। बात अगर 120 वनडे मैचों की करें, तो इसमें इरफान ने 173 विकेट झटके। 24 टी20 मैचों में इस गेंदबाज ने 28 शिकार किए। 

बात अगर बल्ले से प्रदर्शन की करें, तो इरफान पठान ने टेस्ट में 1105, वनडे में 1544 और टी20 में 172 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 टेस्ट शतक और कुल 11 अर्धशतक जड़े। वहीं 132 आईपीएल मैचों में पठान 1139 रन, जबकि 80 शिकार कर चुके हैं।

टॅग्स :इरफान पठानट्विटरबीसीसीआईपाकिस्तान क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या