आईपीएल स्थगित के बाद पहली बार आया गांगुली का बयान, बताया- क्यों उठाया गया यह बड़ा कदम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया, जो पहले 29 मार्च से शुरू होना था।

By भाषा | Published: March 14, 2020 09:07 AM2020-03-14T09:07:43+5:302020-03-14T09:07:43+5:30

First priority is safety, says Sourav Ganguly after IPL's suspension | आईपीएल स्थगित के बाद पहली बार आया गांगुली का बयान, बताया- क्यों उठाया गया यह बड़ा कदम

सौरव गांगुली ने कहा कि सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस के डर कारण आईपीएल को 15 अप्रैल को स्थगित कर दिया गया है।पहले आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से 24 मई के बीच होना था।

मुंबई। कोविड-19 महामारी के चलते 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित करने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। गांगुली से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अभी निलंबित रहने देते हैं। सुरक्षा पहली प्राथमिकता है, इसलिए हमने मैचों को स्थगित किया है।’’

यह पूछने पर कि अगर 15 अप्रैल से आईपीएल शुरू हो जाएगा तो ज्यादा मुकाबले ‘डबल हेडर’ (एक दिन में दो मैच) होंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘देखेंगे क्या होता है। अभी कुछ जवाब देना जल्दबाजी होगी।’’ यह पूछने पर कि क्या आईपीएल फ्रेंचाइजी खुश हैं तो गांगुली ने कहा, ‘‘किसी के पास कोई विकल्प नहीं है।’’

आईपीएल के बाद बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों को रद्द करने का फैसला किया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा वनडे 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना था।

बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है और भारत में अब तक 85 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कर्नाटक में गुरुवार को इस बीमारी से एक व्यक्ति और शुक्रवार को दिल्ली में एक महिला की मौत हो गई।

Open in app