पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ ट्रैवल एजेंट से धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज, अजहर ने कहा, 'झूठी है एफआईआर'

Mohammed Azharuddin: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ औरंगाबाद में एक ट्रैवल एजेंट से धोखाड़ी के आरोप में दर्ज हुआ एफआईआर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 23, 2020 10:11 AM2020-01-23T10:11:33+5:302020-01-23T10:11:33+5:30

FIR filed against former Indian captain Mohammed Azharuddin For Cheating Travel Agent: Report | पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ ट्रैवल एजेंट से धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज, अजहर ने कहा, 'झूठी है एफआईआर'

पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन के खिलाफ औरंगाबाद में एफआईआर दर्ज

googleNewsNext
Highlightsमोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ औरंगाबाद में दर्ज हुई एफआईआरअजहर और उनके सेक्रेटरी पर एक ट्रैवल एजेंट से 21 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, उनके सेक्रेटरी मुजीब खान और उसके दोस्त सुधीश अविक्कल के खिलाफ औरंगाबाद में एक ट्रैवल एजेंट के साथ 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।  

एएनआई के मुताबिक, औरंगाबाद सिटी चौक पुलिस स्टेशन ने बुधवार को कहा कि अजहरुद्दीन के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 406 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। अजहरुद्दीन ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को झूठा करार दिया है।

मेरे खिलाफ दर्ज FIR झूठी: अजहरुद्दीन

अजहर ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कहा, 'मैं अपने खिलाफ औरंगाबाद में दर्ज झूठी एफआईआर की कड़ी आलोचना करता हूं। मैं अपनी लीगल टीम से सलाह ले रहा हूं और आवश्यक कदम उठाया जाएगा।' 

अजहर पर ट्रैवल एजेंट से 21 लाख की धोखाखड़ी का आरोप

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, जेट एयरवेज के पूर्व एग्जिक्युटिव शाहाब वाई मोहम्मद और दिनेश टूर ऐंड ट्रैवल के मालिक की शिकायत के आधार पर अजहर के खिलाफ ये केस दर्ज किया गया है। 

इस एफआईआर में अविक्कल द्वारा 9 से 12 नवंबर के बीच अजहर और खुद उसके लिए टॉप एयरलाइंस में दुबई, पेरिस, तुरीन, एम्सटमर्ड, म्युनुख, कोपेनहेगन, मैनचेस्टर और जागरेब जैसे शहरों के लिए टिकट बुक करवाए गए थे,

जिसकी कीमत करीब 21 लाख रुपये हैं, लेकिन इसका भुगतान नहीं किया गया, बार-बार याद दिलाए जाने के बाद भी भुगतान न मिलने पर ट्रैवल कंपनी ने अजहर और उनके सेक्रेटरी और उसके दोस्त के खिलाफ शिकाय दर्ज करवाई।

Open in app