अजिंक्य रहाणे ने कर दी वकालत, खाली स्टेडियम में भी आईपीएल खेलने तैयार

कोरोना वायरस के चलते देशभर में 3 मई तक का लॉकडाउन जारी है। इस महामारी को देखते हुए आईपीएल के इस सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है...

By भाषा | Published: April 29, 2020 8:37 PM

Open in App

भारत और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि उन्हें खाली स्टेडियमों में आईपीएल खेलने से कोई ऐतराज नहीं है बशर्ते इससे क्रिकेटप्रेमियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा इंस्टाग्राम लाइव चैट में उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना महामारी ने सभी को सिखा दिया है कि अप्रत्याशित चीजें हो सकती है। इसलिये हम जो कर रहे हैं, उसी में खुश रहना चाहिये और उसकी अहमियत समझनी चाहिये।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक आईपीएल या अन्य खेलों का सवाल है, मेरा मानना है कि यह दर्शकों के बिना खेला जा सकता है। हम सभी ने घरेलू क्रिकेट खाली मैदानों में खेला है तो यह हमारे लिये नया नहीं है।’’ 

रहाणे ने कहा, ‘‘बेशक हम अपने प्रशंसकों के बिना कुछ नहीं है और यही वजह है कि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्हें घर बैठे मैच देखने को मिल रहे हैं तो यह अच्छा है। उनकी सुरक्षा के लिये अगर हमें खाली मैदान में खेलना पड़े तो मैं तैयार हूं।’’ 

यह पूछने पर कि लॉकडाउन में वह समय कैसे बिता रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी और बेटी को पूरा समय दे रहे हैं। मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलने को लेकर उत्साहित रहाणे ने कहा, ‘‘मेरे आदर्श हमेशा से राहुल सर और सचिन सर रहे हैं लेकिन मैं रिकी सर का भी फैन रहा हूं। मैं उनकी बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण की नकल करता था। मैं उनके मार्गदर्शन में खेलने को लेकर उत्साहित हूं।’’

टॅग्स :अजिंक्य रहाणेकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनइंडियामोदी सरकारइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिल्ली कैपिटल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या