CWC 2023: विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन, रोहित, वार्नर की नजरें तेंदुलकर, डिविलियर्स के रिकॉर्ड पर

रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर पर होंगी जो सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दो विश्व कप में, भारतीय कप्तान ने 17 पारियों में 978 रन बनाए हैं।

By रुस्तम राणा | Published: October 08, 2023 1:59 PM

Open in App
ठळक मुद्देदो विश्व कप में, भारतीय कप्तान ने 17 पारियों में 978 रन बनाए हैंवार्नर ने दो विश्व कप - 2015 और 2019 में भी 18 पारियों में 992 रन बनाए हैंवर्तमान में यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स (20 पारी) के पास है

India vs Australia Live Cricket Streaming For ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्वकप में भारत अपना पहला मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना और अपने तीन स्पिनर्स के साथ उतरी है। जाहिर है दोनों टीमें जीत के साथ अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। 

आईसीसी वनडे विश्व में अब तक हुए मैचों ने संकेत दिए हैं कि इस बार के संस्करण में बल्लेबाज हावी होने वाली हैं। खास तौर पर नजरें रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर पर होंगी जो सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दो विश्व कप में, भारतीय कप्तान ने 17 पारियों में 978 रन बनाए हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने दो विश्व कप - 2015 और 2019 में भी 18 पारियों में 992 रन बनाए हैं। वर्तमान में यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स के पास है, जिन्होंने केवल 20 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।

वनडे विश्व कप में सबसे तेज़ 1000 रन 

सचिन तेंदुलकर (भारत) 1992-2011 (6 विश्वकप) 20 पारीएबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) 2007-2015 (3 विश्वकप) 20 पारीविव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) 1975-1987 (4 विश्वकप) 21 पारीसौरव गांगुली (भारत) 1999-2007 (3 विश्वकप) 21 पारीमार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया) 1992-1999 (3 विश्वकप) 22 पारी

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपटीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमरोहित शर्माडेविड वॉर्नरसचिन तेंदुलकरएबी डिविलियर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या