मुंबई, 29 अगस्त: पूर्व भारतीय विकेटकीपरों फारूख इंजीनियर और सैयद किरमानी ने युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली के इस खिलाड़ी का भविष्य उज्ज्वल है। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पदार्पण किया और विकेटकीपर के रूप में अपनी छाप छोड़ी।
इंजीनियर ने कहा, 'उस (पंत) में काफी संभावनाएं हैं और वह बेहद चपल भी है। महेंद्र सिंह धोनी को देखकर मुझे अपने पुराने दिनों की याद आयी थी और पंत ने भी मेरी पुरानी यादें ताजा कर दी। पंत का भविष्य उज्ज्वल है।'
किरमानी ने उनकी हां में हां मिलाते हुए कहा कि पंत लंबे समय तक टीम को अपनी सेवाएं दे सकता है। उन्होंने कहा, 'वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उसका सही समय पर टीम में चयन किया है। उसका आत्मविश्वास और रवैया शानदार है। वह और पृथ्वी शॉ काफी प्रतिभाशाली हैं।'
ऋषभ पंत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। खासबात ये रही कि पंत ने अपने खेल से पहले टेस्ट में काफी प्रभावित भी किया।
पंत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो कैच पकड़े। साथ ही बैटिंग के दौरान पहली पारी में पंत ने 51 गेंदों पर 24 रन भी बनाये। पंत ने रन बनाने की शुरुआत छक्का लगाकर की और पहले ही टेस्ट में छक्का लगाकर खाता खोलने वाले दुनिया के 12वें और भारत के पहले विकेटकीपर बने।