धोनी या पंत ? वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में कौन हो शामिल, पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने दिया जवाब

भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए धोनी को लेकर पंत को कैसे छोड़ सकते हैं।

By भाषा | Published: January 10, 2019 4:04 PM

Open in App

ऋषभ पंत ने भले ही ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में 11 कैच लेकर भारतीय विकेटकीपर का नया रिकॉर्ड बनाया हो, लेकिन फारुख इंजिनियर ने कहा कि दिल्ली के इस युवा खिलाड़ी की विकेटकीपिंग में कुछ तकनीकी खामियां हैं। हालांकि इंजिनियर ने उनकी बल्लेबाजी प्रदर्शन की तारीफ की है। पंत की बल्लेबाजी से इंजिनियर इतने प्रभावित हैं कि वह इस बात से हैरान हैं कि भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए वे धोनी को लेकर पंत को कैसे छोड़ सकते हैं।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर इंजिनियर ने कहा कि पंत को देखकर उन्हें अपनी जवानी के दिन याद आ गए। इंजिनियर ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, 'उसका तरीका एमएस धोनी जैसा ही है। लेकिन इस समय उसकी इतनी तारीफ मत कीजिए। उसे प्रोत्साहित कीजिए। लेकिन वह तकनीकी रूप से गलत है।'

पंत ने ऑस्ट्रेलिया में सिडनी में ड्रॉ हुए अंतिम टेस्ट में एक शानदार शतक भी जड़ा जिससे वह ऐसा करने वाली पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए और एडिलेड में पहले मैच में उन्होंने विकेट के पीछे रिकॉर्ड संख्या में कैच लिए।

उन्होंने कहा, 'सवाल यह है कि वर्ल्ड कप के लिए क्या आप धोनी को चुनेंगे? आप पंत को कैसे छोड़ सकते हैं? उन्होंने इतना बढ़िया प्रदर्शन किया है। ये चयनकर्ताओं के लिए सवाल हैं, तीन चयनकर्ताओं के लिए जिन्होंने मिलाकर एक या डेढ़ टेस्ट मैच खेले होंगे।'

उन्हें बताया गया कि अब सूची में 2 और चयनकर्ताओं को शामिल कर दिया गया है, जिससे अब यह 5 सदस्यीय चयन पैनल बन गया है। इंजिनियर ने कहा, 'मैं सख्त नहीं दिखना चाहता। पर उसे समय दीजिए। वह (पंत) सुधार करेगा। काश मैं उसे अच्छा विकेटकीपर बनने के लिए टिप्स दे पाता।'

टॅग्स :ऋषभ पंतएमएस धोनीआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या