आग की तरह फैली सनथ जयसूर्या की मौत की खबर, खुद अश्विन भी मान बैठे सच!

अश्विन ने लिखा- क्या सनथ जयसूर्या से जुड़ी यह खबर सच है? मुझे वॉट्सऐप पर एक अपडेट मिला, लेकिन यहां ट्विटर पर कुछ भी नहीं है?

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 27, 2019 4:16 PM

Open in App

श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई, जिसके बाद खुद भारतीय टीम के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या यह सच है?

अश्विन ने लिखा- क्या सनथ जयसूर्या से जुड़ी यह खबर सच है? मुझे वॉट्सऐप पर एक अपडेट मिला, लेकिन यहां ट्विटर पर कुछ भी नहीं है? जिस पर एक यूजर ने उन्हें बताया कि ये गलत है, जिसका खंडन खुद जयसूर्या कर चुके हैं।

बता दें कि खुद जयसूर्या बीते हफ्ते इस बात का खंडन कर चुके हैं। जयसूर्या ने लिखा था- "दुर्भावना रखने वाली वेबसाइटों की ओर से मेरी सेहत और खैरियत के बारे में फैलाई जा रही फर्जी खबरों पर कृपया गौर न करें। मैं श्रीलंका में हूं और हाल के दिनों में कनाडा गया ही नहीं। कृपया फर्जी समाचार साझा करने से बचें।"

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 110 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 14 बार नाबाद रहते हुए 6973 रन बनाए हैं। इस दौरान जयसूर्या ने 14 शतक, 3 दोहरे शतक और 31 अर्धशतक जड़े। जयसूर्या का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 340 रहा है। वहीं 445 वनडे मुकाबलों में ये खिलाड़ी 91.22 के स्ट्राइक से 13430 रन बना चुके हैं। इस दौरान जयसूर्या 28 शतक और 68 फिफ्टी लगा चुके हैं। इस खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट के 31 मैच में 4 अर्धशतक की मदद से 768 रन बनाए हैं।

टॅग्स :सनथ जयसूर्यारविचंद्रन अश्विनश्रीलंकाट्विटर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या