पाकिस्तानी खिलाड़ी से टकराकर बुरी तरह घायल हुए थे फाफ डुप्लेसिस, अस्पताल में होना पड़ा था भर्ती, अब बीच में ही छोड़ा पीएसएल

Faf du Plessis ruled out of PSL 2021: चोटिल होने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से नाम वापस लेते हुए घर लौटने का फैसला लिया है।

By अमित कुमार | Published: June 16, 2021 7:29 PM

Open in App
ठळक मुद्दे13 जून को खेले जा रहे मुकाबले के दौरान प्लेसिस चोटिल हो गए थे।प्लेसिस अपनी क्वेटा ग्लेडिएटर्स के साथी खिलाड़ी मोहम्मद हसनेन से टकरा गए थे।स्कैन के बाद प्लेसिस की चोट गंभीर बताई गई थी।

Faf du Plessis ruled out of PSL 2021:पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के हुए एक मैच के दौरान कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) का शिकार होने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस बाकी बचे टी20 टूर्नामेंट से बुधवार को बाहर हो गए। टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में प्लेसिस खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। 

रविवार को पीएसएल मैच के दौरान पेशावर जल्मी टीम के खिलाफ बाउंड्री रोकते हुए डुप्लेसिस की टक्कर क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के अपने साथी मोहम्मद हसनेन के साथ हो गई थी जिसके बाद वह कनकशन का शिकार हो गए। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, ‘‘रविवार को पेशावर जल्मी के खिलाफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मैच में कनकशन का शिकार होने वाले फाफ डु प्लेसिस टीम के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। वह आज रात दक्षिण अफ्रीका लौट जाएंगे।’’ 

टक्कर के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान कुछ मिनट तक जमीन पर गिरे रहे जबकि टीम के फिजियो ने उनकी जांच की। डुप्लेसिस इसके बाद टीम डगआउट में चले गए और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। डुप्लेसिस ने बाद में उसी दिन ट्वीट किया था कि वह अस्पताल से लौट चुके हैं और उबर रहे हैं। 

टॅग्स :फाफ डु प्लेसिसपाकिस्तान सुपर लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या