विवियन रिचर्ड्स को उम्मीद, वेस्टइंडीज देगा भारत को कड़ी टक्कर

इस दौरे की शुरुआत अमेरिका के फ्लोरिडा में तीन अगस्त से होगी। दो टेस्ट मैच आईसीसी चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे।

By भाषा | Published: July 29, 2019 05:31 PM2019-07-29T17:31:06+5:302019-07-29T17:31:06+5:30

Expect WI to give tough competition to India: Viv Richards | विवियन रिचर्ड्स को उम्मीद, वेस्टइंडीज देगा भारत को कड़ी टक्कर

विवियन रिचर्ड्स को उम्मीद, वेस्टइंडीज देगा भारत को कड़ी टक्कर

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स ने उम्मीद जताई है कि भारत के आगामी कैरेबियाई दौरे में उनकी टीम विराट कोहली और साथियों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी। भारत इस दौरे में तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय, तीन वनडे ओर दो टेस्ट मैच खेलेगा।

इस दौरे की शुरुआत अमेरिका के फ्लोरिडा में तीन अगस्त से होगी। दो टेस्ट मैच आईसीसी चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे। रिचर्ड्स ने आधिकारिक प्रसारक सोनी पिक्चर्स की मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत और वेस्टइंडीज के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है और इस बार भी मैं इससे कम की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। वेस्टइंडीज टीम की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए मुझे लगता है कि वे भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देंगे।’’

वेस्टइंडीज मे 1971 में यादगार पदार्पण करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि उनके दिल में कैरेबियाई खिलाड़ियों के लिये पूरा सम्मान किया है। गावस्कर ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज का मेरे दिल में हमेशा विशेष स्थान रहेगा। मैंने वहां अपने करियर की शुरुआत की थी और उनके खिलाड़ियों के प्रति मेरे दिल में भरपूर सम्मान है।’’

Open in app