युवराज सिंह का खुलासा, सुरेश रैना को था धोनी का समर्थन, कहा- सभी कप्तानों के पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं...

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने विश्व कप-2011 की याद ताजा करते हुए बताया कि कप्तान धोनी को उस वक्त तीन खिलाड़ियों को लेकर काफी सिरदर्दी का सामना करना पड़ रहा था...

By भाषा | Updated: April 19, 2020 14:18 IST2020-04-19T14:18:27+5:302020-04-19T14:18:27+5:30

Every captain has a favourite player, MS Dhoni really backed Suresh Raina: Yuvraj Singh | युवराज सिंह का खुलासा, सुरेश रैना को था धोनी का समर्थन, कहा- सभी कप्तानों के पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं...

युवराज सिंह का खुलासा, सुरेश रैना को था धोनी का समर्थन, कहा- सभी कप्तानों के पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं...

युवराज सिंह का मानना है कि किसी भी कप्तान का अपना मनपसंद खिलाड़ी होना आम बात है और जब बात महेंद्र सिंह धोनी की आती है तो वह सुरेश रैना थे, जिसे इस पूर्व भारतीय कप्तान का समर्थन हासिल था।

भारत के सीमित ओवरों के महानतम क्रिकेटरों में से एक युवराज ने बताया कि किस तरह 2011 विश्व कप के दौरान धोनी को चयन को लेकर सिरदर्द का सामना करना पड़ा, जब उन्हें अंतिम एकादश में उनके, यूसुफ पठान और सुरेश रैना में से किसी दो को चुनना था।

युवराज ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा, ‘‘सुरेश रैना को तब काफी समर्थन हासिल था क्योंकि धोनी उसका समर्थन करते थे। सभी कप्तानों के पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं और मुझे लगता है कि उस समय माही ने रैना का काफी समर्थन किया।’’

अंतत: तीनों खिलाड़ियों ने अंतिम एकादश (पठान को हालांकि टूर्नामेंट के बीच में अंतिम एकादश से हटा दिया गया) में जगह बनाई और युवराज की भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा, ‘‘उस समय यूसुफ पठान भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और मैं भी अच्छा कर रहा था और विकेट भी हासिल कर रहा था। रैना उस समय अच्छी लय में नहीं थे।’’

युवराज ने कहा, ‘‘उस समय हमारे पास बायें हाथ का स्पिनर नहीं था और मैं विकेट हासिल कर रहा था इसलिए उनके पास कोई और विकल्प नहीं था।’’

युवराज ने युवा प्रतिभा को निखारने के लिए सौरव गांगुली की सराहना की और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष को अपना पसंदीदा कप्तान चुना। उन्होंने कहा, ‘‘दादा मेरे पसंदीदा कप्तान हैं। उन्होंने मेरा काफी समर्थन किया, सबसे अधिक। हम युवा था इसलिए उन्होंने प्रतिभा को भी निखारा।’’

Open in app