ENG vs PAK: जेम्स एंडरसन ने 600 विकेट लेकर रचा इतिहास, इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल बाद घर में जीती टेस्ट सीरीज

England vs Pakistan Test Series: जेम्स एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने, तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बावजूद इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती

By भाषा | Updated: August 26, 2020 06:45 IST2020-08-26T06:44:38+5:302020-08-26T06:45:45+5:30

England win Test Series 1-0 vs Pakistan, as James Anderson writes history with 600 Test Wickets | ENG vs PAK: जेम्स एंडरसन ने 600 विकेट लेकर रचा इतिहास, इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल बाद घर में जीती टेस्ट सीरीज

जेम्स एंडरसन बने 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज (Twitter)

साउथम्पटन: जिम्मी एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरा और आखिरी टेस्ट पांचवें दिन मंगलवार को ड्रॉ पर छूटने से इंग्लैंड ने 10 साल बाद उसके खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम की। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीता था जबकि बाकी दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे।

तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन सिर्फ 27.1 ओवर फेंके जा सके और 15 ओवर बाकी रहते अंपायरों ने खेल समाप्ति की घोषणा की। खराब रोशनी और बारिश के कारण तीसरे और चौथे दिन भी खेल बाधित हुआ। इंग्लैंड के पहली पारी के आठ विकेट पर 583 रन (घोषित) के जवाब में पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए चार विकेट पर 187 रन बनाये।

पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 273 रन पर आउट हो गई थी। दूसरी पारी में बाबर आजम 63 रन बनाकर नाबाद रहे। चौथे दिन के स्कोर दो विकेट पर 100 रन से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने दो विकेट और गंवाये।

जेम्स एंडरसन ने अपने 600 विकेट पूरे कर रचा इतिहास

एंडरसन ने अजहर अली को आउट करके 600वां विकेट लिया। असद शफीक (21) को जो रूट ने पवेलियन भेजा। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहली स्लिप में अली का कैच जैसे ही लपका, सभी खिलाड़ियों ने एंडरसन को घेर लिया। इसके बाद एंडरसन ने दाहिने हाथ में गेंद लेकर मैदान के चारों ओर सलाम किया। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों की वजह से मैदान में एक भी दर्शक नहीं था।

अपना 156वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन सर्वाधिक विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) हैं लेकिन ये तीनों स्पिनर है। एंडरसन 600 विकेट तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने मुरलीधरन से छह गेंद ज्यादा ली लेकिन उनके 600 विकेट पहले ही हो जाते अगर तीसरे और चौथे दिन पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों के कैच नहीं छूटे होते। 

Open in app