ENG vs WI, 1st Test: तीसरे दिन बेन स्टोक्स ने गेंद से बिखेरी चमक, पर इंग्लैंड वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे

England vs West Indies, 1st Test: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 15/0, विंडीज टीम से अभी 99 रन पीछे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 10, 2020 11:57 PM2020-07-10T23:57:22+5:302020-07-11T00:13:51+5:30

England vs West Indies, 1st Test: Ben Stokes shines, but England trail by 99 runs on Day 3 | ENG vs WI, 1st Test: तीसरे दिन बेन स्टोक्स ने गेंद से बिखेरी चमक, पर इंग्लैंड वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे

बेन स्टोक्स ने साउथम्पटन टेस्ट के तीसरे दिन 49 रन देकर झटके 4 विकेट (ICC)

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज से 114 रन पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने तीसरे दिन दूसरी पारी में बनाए 15/0इंग्लैंड के लिए तीसरे दिन बेन स्टोक्स ने 4 और जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट झटके

साउथम्पटन टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज से पहली पारी में 114 रन पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 15 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक रोरी बर्न्स 10 और डोमनिक सिब्ले 5 रन बनाकर क्रीज पर थे। 

इससे पहले अपने दूसरे दिन के स्कोर 57/1 से आगे खेलने उतरी विंडीज टीम अपनी पहली पारी में टी के बाद के खेल में 318 रन पर सिमट गई। एक समय वेस्टइंडीज की टीम 5 विकेट पर 267 रन बनाकर काफी मजबूत बढ़त लेती दिख रही थी, लेकिन बेन स्टोक्स की दमदार गेंदबाजी के आगे विंडीज टीम ने अपने आखिरी 5 विकेट 51 रन में गंवा दिए और 318 पर सिमट गई। 

 

बेन स्टोक्स ने झटके 4 विकेट, पर वेस्टइंडीज को पहली पारी में मिली 114 रन की लीड

वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रेथवेट ने सर्वाधिक 65 और शेन डाउरिच ने 61 रन बनाए। इन दोनों के अलावा रोस्टन चेज ने 47 और शमाराह ब्रूक्स ने 39 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 49 रन देकर 4 जबकि जेम्स एंडरसन ने 62 रन देकर 3 विकेट झटके। इस दौरान स्टोक्स 4000 टेस्ट रन और 150 विकेट का डबल पूरा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के छठे ऑलराउंडर बन गए। 

वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रोस्टन चेज और शेन डाउरिच ने छठे विकेट के लिए 81 रन जोड़ते हुए की। इस जोड़ी को जेम्स एंडरसन ने चेज को एलबीडब्ल्यू आउट करके तोड़ा, जबकि डाउरिच 61 रन बनाकर स्टोक्स का शिकार बने।

इससे पहले जेसन होल्डर (42/6) के टेस्ट करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और शैनन गैब्रिएल के तीन विकेटों की मदद से वेस्टइंडीज ने मैच के दूसरे दिन टॉस जीतकर पहले खेलने उतरे इंग्लैंड को 204 रन पर ऑल आउट कर दिया था। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए थे।

अब तक का स्कोर: इंग्लैंड 204 (बेन स्टोक्स 43, जेसन होल्डर 42/6) और 15/0 (बर्न्स 10 और सिब्ले 5 पर नाबाद), वेस्टइंडीज 318 रन (ब्रेथवेट 65, डाउरिच 61, बेन स्टोक्स 42/4) से 99 रन पीछे।

Open in app