ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4: मुकाबले में इंग्लैंड का दबदबा, दाव पर पाकिस्तान की साख

LIVE

England vs Pakistan, 3rd Test, Day 4: इंग्लैंड ने साउथम्पटन में जारी तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर अपना शिकंजा कर लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 24, 2020 23:16 IST2020-08-24T14:28:50+5:302020-08-24T23:16:26+5:30

England vs Pakistan, 3rd Test, Day 4, Live Cricket Score: | ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4: मुकाबले में इंग्लैंड का दबदबा, दाव पर पाकिस्तान की साख

इंग्लैंड vs पाकिस्तान, तीसरा टेस्ट@साउथम्पटन

Highlightsइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट।इंग्लैंड ने 583/8 के स्कोर पर घोषित की।पहली पारी में 273 रन पर सिमटा पाकिस्तान।

England vs Pakistan, 3rd Test, Day 4: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। चौथे दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 100 रन बना चुका है। फिलहाल इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर 210 रन से आगे है। सीरीज में मेजबान इंग्लैंड ने 1-0 से लीड बना रखी है।

इंग्लैंड ने 583/8 पर की पारी घोषित 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने डोमिनिक सिब्ली (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। सिब्ली के अलावा कप्तान जो रूट ने 29, जबकि ओले पोप ने 3 रन बनाए।    

इंग्लैंड ने 127 रन पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था। यहां से क्रॉली ने जोस बटलर के साथ 359 रन की साझेदारी की। क्रॉली 393 गेंदों में 34 चौकों और 1 छक्के की मदद से 267 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। वहीं जोस बटलर ने 152 रन बनाए।    

इनके अलावा क्रिस वोक्स ने 40, जबकि डोम बेस ने 27 रन टीम के खाते में जोड़े। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 583/8 के स्कोर पर घोषित की। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी, यासिर शाह और फवाद आलम को 2-2 विकेट हाथ लगे।

273 रनों पर सिमटा पाकिस्तान

इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। मेहमान टीम ने 24  रन के अंदर ही शान मसूद (4) और आबिद अली (1) के रूप में अपने सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया। इसके बाद बाबर आजम (11) भी चलते बने। ये तीनों विकेट जेम्स एंडरसन के खाते में आए।

मैच के तीसरे दिन जल्द ही एंडरसन ने असद शफीक को भी चलता कर दिया। हालांकि कप्तान अजहर अली ने मोहम्मद रिजवान के साथ छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। रिजवान 53 रन बनाकर आउट हुए और उनके पवेलियन लौटते ही टीम फिर से लड़खड़ाने लगी।

हालांकि अजहर अली अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 21 चौकों की मदद से 141 रन बनाए और पाकिस्तान 273 रन पर सिमट गया। इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर यहां से 310 रन की लीड शेष रह गई। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन को 5 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट झटके।

दूसरी पारी में पाकिस्तान की संभली हुई बल्लेबाजी

चौथे दिन पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। पहले दो सत्र में बारिश ने बार-बार दखल दिया। तीसरे सेशन में टीम को शान मसूद (18) के रूप में पहला झटका लगा। पहले विकेट के लिए शान मसूद और आबिद अली के बीच 49 रन की साझेदारी हुई। शान मसूद 18, जबकि आबिद अली 42 रन बनाकर आउट हुए।

दोनों टीमें:

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह।

LIVE

Get Latest Updates

24 Aug, 20 : 11:17 PM

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4, Live Score Updates: चौथे दिन की समाप्ति

खराब रोशनी के बाद बारिश की शुरुआत और इसी के साथ चौथे दिन की समाप्ति। इंग्लैंड के पास जीत के लिए 1 दिन शेष।

24 Aug, 20 : 11:14 PM

दबाव में पाकिस्तान, मौसम पर मेहमान टीम की निगाहें

24 Aug, 20 : 11:03 PM

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4, Live Score Updates: पाकिस्तान के 100 रन पूरे

पाकिस्तान ने 56 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। खराब रोशनी के चलते चौथे दिन का खेल रोक दिया गया है।

24 Aug, 20 : 10:37 PM

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4, Live Score Updates: पाकिस्तान को दूसरा झटका

जेम्स एंडरसन ने 49.5 ओवर में आबिद अली को पगबाधा आउट किया। ये उनके टेस्ट करियर का 599वां विकेट रहा। PAK 273 & 88/2 (f/o)

24 Aug, 20 : 10:06 PM

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4, Live Score Updates: अर्धशतक की ओर आबिद अली

आबिद अली ने अजहर अली के साथ 116 गेंदों में 31 रन की साझेदारी कर ली है। आबिद अली अर्धशतक से महज 9 रन दूर है। पाकिस्तान अभी भी 230 रन से पिछड़ रहा है। PAK 273 & 80/1 (f/o) (43)

24 Aug, 20 : 09:22 PM

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4, Live Score Updates: इंग्लैंड के पास 252 रन की लीड शेष

पाकिस्तान ने 32 ओवरों के खेल तक 1 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं। आबिद अली 1 चौके की मदद से 31 रन बना चुके हैं। मेजबान इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर अब भी 252 रन की लीड है।

24 Aug, 20 : 08:50 PM

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4, Live Score Updates: ब्रॉड को पारी की पहली सफलता

24 Aug, 20 : 08:46 PM

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4, Live Score Updates: पाकिस्तान को पहला झटका, मसूद लौटे पवेलियन

आबिद अली और शान मसूद के साथ अर्धशतकीय साझेदारी से महज एक रन से चूके। 23.4 ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने शान मसूद को पगबाधा आउट किया। इसी के साथ पाकिस्तान को पहला झटका। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान अजहर अली आ चुके हैं। शेष 2 गेंदें डॉट। PAK 273 & 49/1 (f/o) (24)

24 Aug, 20 : 08:20 PM

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4, Live Score Updates:आउट फील्ड गीली, मैच में देरी

बारिश फिलहाल रुक चुकी है। गीली आउट फील्ड की वजह से मैच फिर से शुरू होने में अभी कुछ समय लगेगा। 

24 Aug, 20 : 06:58 PM

खेल अब तक:

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम्मी एंडरसन का 600वें टेस्ट विकेट के लिये इंतजार लंबा होता जा रहा है चूंकि पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भी उनकी गेंद पर एक कैच छूटा। पाकिस्तान ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिये थे जब बारिश के कारण लंच पहले लेना पड़ा। सुबह के सत्र में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों शान मसूद (13) और आबिद अली (22) ने संभलकर खेला। अब तक टेस्ट क्रिकेट में 598 विकेट ले चुके एंडरसन की गेंद पांचवें ओवर में शान के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर जोस बटलर के पास पहुंची लेकिन वह कैच लपकने में नाकाम रहे।

इससे पहले तीसरे दिन भी रोरी बर्न्स और जाक क्राउले ने उनकी गेंद पर कैच छोड़े थे। पाकिस्तान की दोनों पारियों में अब तक एंडरसन की गेंदों पर चार बार कैच छूट चुके हैं। वह 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने की दहलीज पर हैं। अब तक मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न(708) और अनिल कुंबले (619) उनसे अधिक विकेट ले चुके हैं लेकिन वे सभी स्पिनर हैं। पाकिस्तानी टीम अभी 269 रन से पीछे है और मैच उसकी जद से बाहर जा चुका है। अब वह ड्रा की ही उम्मीद कर सकती है। इंग्लैंड पहला टेस्ट जीतकर श्रृंखला में आगे है।

24 Aug, 20 : 06:58 PM

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4, Live Score Updates: खेल फिर शुरू

आउट फील्ड को अब पूरी तरह से सुखा लिया गया है। खेल फिर शुरू हो चुका है। आबिद अली और शान मसूद फिर से मैदान पर। गेंद जेम्स एंडरसन के हाथों में। आखिरी गेंद पर लेग बाई के रूप में एक रन। PAK 273 & 42/0 (f/o) (19)

24 Aug, 20 : 06:29 PM

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4, Live Score Updates:आउट फील्ड गीली, मैच में देरी

बारिश फिलहाल रुक चुकी है। गीली आउट फील्ड की वजह से मैच फिर से शुरू होने में अभी कुछ समय लगेगा। 

24 Aug, 20 : 06:29 PM

आंकड़ों पर एक नजर

सर्वाधिक 5+ शिकार करने वाले पेसर:

36 रिचर्ड हेडली (86 टेस्ट)
29 ग्लेन मैकग्रा (124) / जेम्स एंडरसन (156)
27 इयान बॉथम (102)
26 डेल स्टेन (93)
25 वसीम अकरम (104)
 

24 Aug, 20 : 04:53 PM

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4, Live Score Updates: बारिश ने रोका खेल

पाकिस्तान ने 18 ओवरों में बगैर किसी नुकसान के 41 रन बना लिए हैं। शान मसूद 13, जबकि आबिद अली 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। बारिश के चलते खेल रुक चुका है। इंग्लैंड के पास अभी भी 270 रनों की लीड है।

24 Aug, 20 : 04:29 PM

आंकड़ों पर एक नजर

पाकिस्तानी कप्तान द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर:
187* हनीफ मोहम्मद, लॉर्ड्स 1967
153* जावेद मियांदाद, एजबेस्टन 1992
141* अजहर अली, साउथम्पटन 2020
118 इमरान खान, द ओवल 1987

24 Aug, 20 : 04:15 PM

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4, Live Score Updates: 600 टेस्ट विकेट से 2 कदम दूर एंडरसन

24 Aug, 20 : 03:58 PM

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4, Live Score Updates: पाकिस्तान की तेज शुरुआत

पाकिस्तान की ओर से आबिद अली और शान मसूद ने तेज शुरुआत की है। दोनों बल्लेबाजों ने पहले 6 ओवरों में 1 चौके की मदद से 21 रन बना लिए हैं।

24 Aug, 20 : 03:39 PM

चौथे दिन का खेल शुरू

चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी की शुरुआत शान मसूद और आबिद अली बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। दोनों बल्लेबाजों ने पहले दो ओवरों में 3 रन बना लिए हैं।

24 Aug, 20 : 02:49 PM

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4, Live Score Updates:

कप्तान अजहर अली के शानदार नाबाद शतक और मोहम्मद रिजवान के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बावजूद पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा। अजहर ने 272 गेंद में 21 चौकों की मदद से नाबाद 141 रन की पारी खेलने के अलावा रिजवान (53) के साथ उस समय छठे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की जब टीम 75 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। उनकी इस जुझारू पारी के बावजूद पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 273 रन ही बना सकी और इंग्लैंड से 310 रन से पीछे रह गई जिसके बाद मेजबान टीम के कप्तान जो रूट ने उन्हें फॉलोआन दिया।

Open in app