ENG vs PAK, 1st T20: 14 सालों में इंग्लैंड रहा हावी, जानिए कहां देख सकेंगे लाइव मैच

ENG vs PAK, 1st T20: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले के साथ कोरोना के बीच एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच की वापसी होगी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 28, 2020 3:03 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा पहला टी20 मैच।सीरीज में खेले जाएंगे कुल 3 मुकाबले।टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान पर हावी रहा इंग्लैंड।

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में 28 अगस्त को पहला टी20 मैच खेला जाना है। 1 सितंबर तक चलने वाली इस सीरीज में कुल 3 मुकाबले होंगे। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में 1-0 से शिकस्त दी थी। ऐसे में पाकिस्तान सम्मान बचाने के लिए इस सीरीज में उतरेगा।

कोरोना संकट के बीच खेला जाएगा पहला टी20 इंटरनेशनल मैच

कोरोना संकट के दौरान पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा रहे हैं। इंग्लैंड की टीम जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे स्टार खिलाड़ियों के बिना ही इस टी20 सीरीज में खेलेगी। इसके साथ ही ओपनर जेसन रॉय भी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। लेकिन इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम में फिर भी कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पाकिस्तान की राह मुश्किल बना सकते हैं।

कोरोना काल में इस मैच के साथ एक बार फिर टी20 इटरनेशनल की वापसी होगी।

मेहमान टीम के पास 17 खिलाड़ियों का दल है, जिससे उनके पास काफी विकल्प हैं। टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन से मोहम्मद रिजवान को विकेटकीपर के तौर पर पूर्व कप्तान सरफारज अहमद पर तवज्जो मिल सकती है। वहीं शादाब खान और इमाद वसीम के रूप में पाकिस्तान दो स्पिनर उतार सकता है।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 15 टी20 मैच खेले गए हैं।

हेट टू हेड

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साल 2006 से लेकर अब तक कुल 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 1 मैच टाई रहा, लेकिन इसमें इंग्लैंड ने बाजी मारी।

कहां देख सकेंगे ENG vs PAK के बीच टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट?

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टी20 मैच का सीधा प्रसारण रात साढ़े 10 बजे से Sony Six पर देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइन स्ट्रीमिंग SonyLiv और Jio Tv पर उपलब्ध रहेगी।

ENG और PAK की टीमों में कौन-कौन खिलाड़ी है शुमार?

इंग्लैंड:इयोन मोर्गन (कप्तान), डेविड मलान, जेसन रॉय, मोईन अली, जोए डेनली, टॉम कर्रन, लुईस ग्रेगोरी, डेविड विली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, क्रिस जॉर्डन, शाकिब महमूद, आदिल राशिद।

पाकिस्तान:बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, खुशदिल शाह, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डइयोन मोर्गनबाबर आजम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या