टीम साउथी का 'छ्क्का', इंग्लैंड टीम 275 रन पर ढेर, न्यूजीलैंड 120 रन आगे

England vs New Zealand 1st Test:  न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउथी ने 25 ओवर में मात्र 43 रन देकर 6 विकेट झटके। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने दोहरे शतक बनाए। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 05, 2021 9:56 PM

Open in App
ठळक मुद्देरोरी बर्न्स ने लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन शानदार शतक बनाया।इंग्लैंड को फॉलो-ऑन का खतरा था, लेकिन बर्न्स के 132 रन से बच गया।कॉनवे 200 रन बनाकर आउट हुए।

England vs New Zealand 1st Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड टेस्ट पर पकड़ बनाता जा रहा है। 

पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के दोहरे शतक से 378 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 275 रन पर सिमट गई। तेज गेंदबाज टीम साउथी ने 25 ओवर में मात्र 43 रन देकर 6 विकेट झटके। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने 132 रन की पारी खेलकर लाज बचाई। 

कॉनवे 200 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 347 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्का मारा। बारिश के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को कोई खेल नहीं हो सका था। शनिवार को मौसम साफ रहने पर कुल 98 ओवर फेंके जा सकते हैं। आठ अतिरिक्त ओवर जोड़े जा सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे कॉनवे सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड की सरजमीं पर पदार्पण करते हुए सर्वाच्च स्कोर बनाने वाला बल्लेबाज बना। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केएस रंजीतसिंहजी का 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने मैनचेस्टर में 1896 में 154 रन की पारी खेली थी।

कॉनवे मैथ्यू सिंक्लेयर (वेस्टइंडीज के खिलाफ 1999 में 214 रन) के बाद टेस्ट पदार्पण पर दोहरा शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं। टेस्ट पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन 75 रन पर चार विकेट के साथ इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे। मार्क वुड ने 81 रन देकर तीन जबकि जेम्स एंडरसन ने 83 रन देकर दो विकेट चटकाए।

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमटिम साउदीजो रूटकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या