ENG vs IRE: 5 विकेट लेकर पहले वनडे में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले डेविड विली ने कहा, 'मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी'

David Willey: लंबे समय बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 30 रन देकर झटके 5 विकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 31, 2020 2:01 PM

Open in App
ठळक मुद्देडेविड विली ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 30 रन देकर लिए 5 विकेटइंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड कप विली की जगह जोफ्रा आर्चर को दिया था मौका

आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले गए पहले वनडे में 5 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड की 6 विकेट से शानदार जीत में अहम योगदान देने वाले तेज गेंदबाज डेविड विली ने कहा है कि उनका 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना शायद अभी बाकी' है।

एएनआई के मुताबिक, विली ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, उन्होंने (कोच) ने सौभाग्य से मुझे अपना समय दिया। मुझे लगता है कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं और मुझे लगता है कि मेरा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट आना अभी बाकी है।

डेविड विली ने झटके 5 विकेट, इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया

डेविड विली के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (30/5) की मदद से आयरलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरने के बाद 172 रन ही बना सकी। इसके बाद शुरुआत में 4 विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद इंग्लैंड ने सैम बिलिंग्स की 67 और इयोन मोर्गन की 36 रन की नाबाद पारियों की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया।

विली ने आगे कहा, 'इंग्लैंड के लिए फिर से खेलना विशेष था। सबसे बड़ी प्राथमिकता इसका लुत्फ उठाने की थी। मैंने अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की। ये उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन आज मैं वहां केवल अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने गया था।'

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे शनिवार (1 अगस्त) को साउथम्पटन में और तीसरा और आखिरी वनडे भी इसी मैदान पर मंगलवार को खेला जाएगा।

28 फरवरी 1990 को यूके में जन्मे विली ने संयोग से अपना वनडे डेब्यू 8 मई 2015 को आयरलैंड के खिलाफ किया था। बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज अपना आखिरी वनडे मई 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना टी20 डेब्यू जून 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। विली ने अब तक अपने 47 वनडे में 57 विकेट और 28 टी20 में 34 विकेट लिए हैं।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमआयरलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या