ENG vs IRE, लॉर्ड्स टेस्ट: इस आयरिश गेंदबाज के आगे इंग्लैंड की बैटिंग ढही, 7 रन के अंदर गंवाए 6 विकेट

Tim Murtagh: इंग्लैंड की बैटिंग लॉर्ड्स टेस्ट में आयरलैंड के तेज गेंदबाज टिम मुरटाघ की दमदार गेंदबाजी के आगे ढह गई और उसने महज 43 रन पर गंवा दिए 7 विकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 24, 2019 5:15 PM

Open in App

आयरलैंड के तेज गेंदबाज टिम मुरटाघ की घातक गेंदबाजी के आगे बुधवार से शुरू हुए लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर आ गई। मुरटाघ ने 8 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड टीम का स्कोर 43/7 कर दिया।

ये टेस्ट क्रिकेट में मुरटाघ पा पहला 5 विकेट हॉल है। उनकी इस दमदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड का टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला गलत साबित कर दिया।

इंग्लैंड ने 6 रन में गंवाए अपने 7 विकेट

इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपना पहला विकेट 8 रन के स्कोर पर जेसन रॉय के रूप में गंवा दिया। इस टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले रॉय महज 5 रन बनाकर टिम मुरटाघ का पहला शिकार बने। 

इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जो डेनली (23) और रोरी बर्न्स (6) ने 28 रन जोड़ते हुए स्कोर 36 तक पहुंचाया। लेकिन इसी स्कोर पर आयरलैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे मार्क अडेयर ने जो डेनली को आउट करते हुए अपना पहला विकेट झटका।

यहां से शुरू हुआ इंग्लैंड की बैटिंग का पतन और उसने देखते ही देखते महज 7 रनों के अंदर अपने 6 विकेट गंवा दिए। 

36 के ही स्कोर पर रोरी बर्न्स (6) टिम मुरटाघ का दूसरा शिकार बने। 42 के स्कोर पर मार्क ने जो रूट (2) को लौटाया जबकि इसी स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (0) को आउट करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 42/5 कर दिया।

विकेटों के गिरने का सिलसिला इसके बाद भी नहीं रुका और इसी स्कोर पर मुरटाघ ने क्रिस वोक्स और मोईन अली को आउट करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 43/7 कर दिया। वोक्स और अली तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

इंग्लैंड के लिए इस मैच में दो खिलाड़ियों जेसन रॉय और ओली स्टोन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। वहीं आयरलैंड के लिए भी मार्क अडेर ने इस मैच से अपना डेब्यू किया है।

टॅग्स :टिम मुरटाघइंग्लैंड क्रिकेट टीमजेसन रॉयजो रूटजॉनी बेयरस्टोबॉयड रैंकिनआयरलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या