England vs India, 5th Test: इंग्लैंड की पहली पारी 284 रनों पर सिमटी, जॉनी बेयरस्टो का शतक, सिराज ने लिए 4 विकेट

भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। सिराज ने पहली पारी में 22 ओवर फेंके और 78 रन लुटाए। कप्तान बुमराह ने 3 विकेट चटकाए।

By रुस्तम राणा | Published: July 03, 2022 7:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लिश टीम भारतीय टीम के मुकाबले 132 रनों से पीछेजॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक 106 रनों की पारी खेलीकप्तान जसप्रीत बुमराह ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए

England vs India, 5th Test: बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड और भारत के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम 384 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक 106 रनों की पारी खेली। इस मैच में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ अपनी टीम को 284 रनों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इसी के साथ इंग्लिश टीम भारतीय टीम के मुकाबले 132 रनों से पीछे हो गई है। 

भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। सिराज ने पहली पारी में 22 ओवर फेंके और 78 रन लुटाए। वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह अपनी बॉलिंग के दम पर इंग्लिश बल्लेबाजों पर हावी रहे। बुमराह ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लिश बल्लेबीजों के शीर्ष के तीन बेट्समैन को पवेलियन की राह दिखाई है। इसके बाद मोहम्मद शामी ने दो और शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला है। 

दोनों टीमों के बीच तीसरे दिन विराट कोहली और इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। बात इतनी बढ़ गई की बीच बचाव में फील्ड अंपायर को आना पड़ा। दोनों के बीच हुई इस भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्टंप लगे माइक पर विराट कोहली कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और चुपचाप बैटिंग करो। 

आपको बता दें कि भारत ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 416 रन बनाए हैं। इसमें पंत और रविंद्र जडेजा के शतकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ते हुए 104 रनों की पारी खेली। जबकि पंत ने अपने करियर का पांचवां शतक जड़ते हुए 146 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। पंत ने अपनी पिछली चार टेस्ट पारियों में प्रत्येक पारी में 50+ स्कोर बनाए हैं।

टॅग्स :मोहम्मद सिराजजॉनी बेयरस्टोइंग्लैंड क्रिकेट टीमटीम इंडियाटेस्ट क्रिकेट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या