स्टीव स्मिथ ने घायल होने के बावजूद किया कमाल, 92 रन की शानदार पारी से एशेज में रचा नया इतिहास

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट में 92 रन की जोरदार पारी खेलते हुए एक नया इतिहास रच दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 18, 2019 11:05 AM

Open in App
ठळक मुद्देस्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन खेली 92 रन की पारीस्मिथ को अपनी इस पारी के दौरान आर्चर की बाउंसर लगने के कारण होना पड़ा रिटायर्ड हर्टस्मिथ ने इसके बावजूद महज एक घंटे में की वापसी, जोरदार पारी से रचा एशेज में नया इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने लॉडर्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को जोफ्रा आर्चर की एक घातक गेंद गर्दन पर लगने से रिटायर्ड हर्ट होने के बावजूद अपनी 92 रन की शानदार पारी से नया इतिहास रच दिया। 

स्मिथ मैच के चौथे दिन जब 80 के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे तो जोफ्रा आर्चर की एक तेज गेंद उनके गर्दन के पीछे लगने से जमीन पर गिर पड़े और उन्हें तुरंत ही रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।

स्मिथ ने घायल होने के महज एक घंटे के अंदर ही दोबारा मैदान पर वापसी की और दूसरे छोर से गिरते ऑस्ट्रेलियाई विकेटों के बीच 92 रन की शानदार पारी खेली। 

स्टीव स्मिथ ने 92 रन की पारी से रचा नया इतिहास

अपनी इस पारी के साथ ही स्मिथ ने नया इतिहास रच दिया और वह एशेज टेस्ट सीरीज में लगातार सातवां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए, उन्होंने माइक हसी का लगातार छह फिफ्टी प्लस स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा।

स्टीव स्मिथ की एशेज में पिछली सात पारियां

23976102*8314414292

एशेज में सर्वाधिक लगातार 50+ का स्कोर:

7 स्टीव स्मिथ (2017-19)*6 माइक हसी (2009-10)5 पीटर मे (1955-56)5 जॉन एड्रिच (1968)5 ग्राहम गूच (1990-91)5 माइक हसी (2006)

स्मिथ ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की ढहती हुई पारी

स्मिथ ने एजबेस्टन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में 144 और 142 रन की पारियां खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड पर 251 रन से जोरदार जीत दिलाई थी। 

स्मिथ की इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 258 रन के जवाब में पहली पारी में 250 रन बनाए और मेजबान को 8 रन की बढ़त मिली। 

जेम्स एंडरसन की गैरमौजूदगी में आक्रमण का मोर्चा संभाल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने 65 रन देकर 4 और क्रिस वोक्स ने 61 रन देकर 3 जबकि अपना डेब्यू कर रहे जोफ्रा आर्चर ने 59 रन देकर 2 विकेट लिए।

दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 96 रन बनाए और उसने 104 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

टॅग्स :स्टीव स्मिथएशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमजोफ्रा आर्चर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या