लीड्स टेस्ट: पाकिस्तानी गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन, पर इंग्लैंड ने 128 रन की बढ़त के साथ कसा शिकंजा

Eng vs Pak: इंग्लैंड ने लीड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बनाई पाकिस्तान पर 128 रन की बढ़त

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 3, 2018 09:24 IST2018-06-03T09:23:49+5:302018-06-03T09:24:17+5:30

England takes 128 runs lead on 2nd day of 2nd test vs Pakistan in leeds | लीड्स टेस्ट: पाकिस्तानी गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन, पर इंग्लैंड ने 128 रन की बढ़त के साथ कसा शिकंजा

डोमिनिक बीज

नई दिल्ली, 03 जून: इंग्लैंड ने पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के बावजूद लीड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इंग्लैंड ने दिल का खेल खत्म होन तक 7 विकेट पर 302 रन बनाते हुए पाकिस्तान पर 128 रन की बढ़त बना ली। 

जोस बटलर 34 और क्रिस वोक्स 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट लिए जबकि अब्बास, हसन अली और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया।

दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपने पहले दिन के स्कोर 2 विकेट पर 106 रन से आगे खेलना शुरू किया। 138 के स्कोर पर कप्तान जो रूट 45 रन बनाकर आमिर का शिकार हो गए। इसके बाद डेविड मलान (28) और डोमिनिक बीज (49) ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर 200 तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर मलान आमिर का दूसरा शिकार बने। 


इसके बाद इंग्लैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। 212 के स्कोर पर डोमिनिक वीज (49) आउट हुए, जबकि 260 के स्कोर पर जॉन बेयरेस्टो (21)  के रूप में इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा। 285 के स्कोर पर वोक्स (17) आउट हुए। 

इसके बाद जोस बटलर (34) और सैम कूरन (16) ने आठवें विकेट के लिए अब तक 19 रन की अविजित साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को दिन की समाप्ति तक कोई और झटका नहीं लगने दिया।

दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट जीतकर पाकिस्तान की टीम 1-0 से आगे है।

Open in app