इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिपः एक ओवर में 38 रन लुटाए, इस गेंदबाज ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया

1998 में सर्रे के एलेक्स टुडोर ने लंकाशर के खिलाफ एक ओवर में 38 रन दिये थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2024 22:33 IST2024-06-24T22:32:42+5:302024-06-24T22:33:23+5:30

England spinner Shoaib Bashir unwanted record giving 38 runs in an over match English County Championship see video | इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिपः एक ओवर में 38 रन लुटाए, इस गेंदबाज ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया

file photo

googleNewsNext
Highlightsकाउंटी चैम्पियनशिप के इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर रहा। पांच वाइड रन मिले।सर्रे के खिलाफ यह ओवर फेंका।

वॉर्सेस्टरः इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने सोमवार को इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप के एक मैच में एक ओवर में 38 रन देने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बीस वर्ष के बशीर ने वॉर्सेस्टर के लिये खेलते हुए सर्रे के खिलाफ यह ओवर फेंका जिसमें इंग्लैंड के ही डैन लॉरेंस ने पांच छक्के जड़े। छठी गेंद लेग साउड के बाहर से सीमा पर गई जिससे पांच वाइड रन मिले।

अगली गेंद नो बॉल रही जिस पर दो रन बने। यह काउंटी चैम्पियनशिप के इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर रहा। इससे पहले 1998 में सर्रे के एलेक्स टुडोर ने लंकाशर के खिलाफ एक ओवर में 38 रन दिये थे।

Open in app