England-Pakistan: रावलपिंडी, मुल्तान और कराची में टेस्ट मैच, इंग्लैंड टीम 2005 के बाद पहली बार पाकिस्तान दौरे पर, यहां जानें शेयडूल

England-Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को बताया कि इंग्लैंड की टीम दिसंबर में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत उनके देश में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 22, 2022 5:13 PM

Open in App
ठळक मुद्देपहला टेस्ट रावलपिंडी में एक से पांच दिसंबर को खेला जाएगा।दूसरा टेस्ट नौ से 13 दिसंबर तक मुल्तान में खेला जाएगा।तीसरा टेस्ट मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में 17 से 21 दिसंबर तक खेला जायेगा।

England-Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी पाकिस्तान आ रही है। सभी मैच दिसंबर में खेला जाएगा। बेन स्टोक्स की टीम 1-5 दिसंबर तक रावलपिंडी में पहले टेस्ट के साथ दौरे की शुरुआत करेगी।

मुल्तान में दूसरा टेस्ट 9-13 दिसंबर और तीसरे टेस्ट की मेजबानी कराची 17-21 दिसंबर से करेगा। यह पहली बार होगा, जब इंग्लैंड रावलपिंडी में एक टेस्ट खेलेगा, जिसने पहले 12 मैचों का आयोजन किया था, जिसमें घरेलू टीम ने पांच जीते और तीन हारे थे।

इंग्लैंड ने आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था, तो वे मुल्तान टेस्ट 22 रन से हार गए थे। इस स्थल पर पांच टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने तीन में जीत और एक में हार का सामना किया है। 2000 में नासिर हुसैन की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेली थी।

कराची में पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार रहा है जहां टीम को 44 मैचों में सिर्फ दो में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम 2005 के बाद पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलेगी। टीम इससे पहले टी20 विश्व कप की तैयारियों के तहत पाकिस्तान में सात मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्लेयर कोनोर ने कहा, ‘हम पिछले कुछ महीनों से पीसीबी के साथ काम कर रहे है। उन्होंने इस दौरे के लिए जो कुछ भी किया है हम उसके आभारी है। उम्मीद है कि यह इस दौरे की टी20 और टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होगी।’

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डबाबर आजमबेन स्टोक्सपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या