ENG vs AUS, 1st T20: ऑस्ट्रेलिया की 6 महीने बाद वापसी रही फ्लॉप, इंग्लैंड से पहले टी20 में 2 रन से हारा

England beat Australia by two runs: साउथम्पटन में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 05, 2020 7:00 AM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने साउथम्पटन में खेले गए पहले टी20 मैच में आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हरायाजीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 160/6 का स्कोर ही बना सकी

मार्च के बाद से अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को साउथम्पटन में खेला गया पहला टी20 मैच एक समय 36 गेंदों में 39 रन की जरूरत होने और हाथ में 9 विकेट होने के बावजूद 2 रन से गंवा दिया।

ये इंग्लैंड द्वारा टी20 में घर में सफलतापूर्वक बचाया गया दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य है। तो साथ ही इंग्लैंड की टी20 में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया की ये रनों के लिहाज से संयुक्त रूप से सबसे करीबी हार है।

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया ऑस्ट्रेलिया, 2 रन से हारा

163 रन के लक्ष्य के जवाब में डेविड वॉर्नर (58) और एरॉन फिंच (46) ने पहले विकेट के लिए 11 ओवरों में 98 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया शानदार शुरुआत दिलाई। तीसरे नंबर पर उतरे स्टीव स्मिथ (18) के आउट होने से ऑस्ट्रेलियाई पारी ढहना शुरू हुई और उसने 14 गेंदों और 9 रन में 4 विकेट गंवा दिेए। ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी ओवरों में एक समय 5.4 ओवरों में कोई बाउंड्री तक नहीं लगा सकी। 

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी और मार्कस स्टोइनिस ने टॉम कर्रन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया, जिससे लक्ष्य 4 गेंदों में 9 रन का हो गया, लेकिन स्टोनिस छह ही रन बना सके और ऑस्ट्रेलिया मैच 2 रन से हार गया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी का 19वां ओवर भी महत्वपूर्ण रहा, जिसमें अपना 50वां टी20 मैच खेल रहे क्रिस जॉर्डन ने केवल 4 रन देते हुए एश्टन एगर का विकेट भी झटक लिया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने 2-2 और मार्क वुड ने एक विकेट लिया।

डेविड मलान ने दमदार अर्धशतक से इंग्लैंड को ढहने से बचाया

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए जोस बटलर (44) और जॉनी बेयरस्टो (8) ने 43 रन की ओपनिंग साझेदारी की। 

हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों के विकेट एक छोर से गिरते रहे, लेकिन मैन ऑफ मैच डेविड मलान ने 43 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेलते हुए इंग्लैंड का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर, केन रिचर्डसन और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट और पैट कमिंस ने एक सफलता हासिल की।

तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच इसी मैदान पर रविवार (6 सितंबर) को खेला जाएगा।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमडेविड वॉर्नरएरॉन फिंच

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या