NZvENG: न्यूजीलैंड के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखरी इंग्लैंड की टीम, 58 रन पर सिमटी

New Zealand vs England: न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम 58 रन पर सिमटी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 22, 2018 10:19 AM2018-03-22T10:19:15+5:302018-03-22T10:19:15+5:30

England all out for 58 vs New Zealand in Auckland Day-Night Test | NZvENG: न्यूजीलैंड के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखरी इंग्लैंड की टीम, 58 रन पर सिमटी

ट्रेंट बोल्ट ने ऑकलैंड टेस्ट में झटके 6 विकेट

googleNewsNext

नई दिल्ली, 22 मार्च: न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट के पहले ही दिन गुरुवार को इंग्लैंड को पहली पारी में 58 रन पर समेट दिया। ट्रेंट बोल्ट ने 6 और टिम साउदी ने 4 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को 20.4 ओवरों में ही 58 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के लिए क्रेग ओवरटन ने सबसे अधिक 33 रन बनाते हुए उसे सबसे कम स्कोर पर सिमटने से बचा लिया। 

ये टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का छठा सबसे कम स्कोर है। इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 45 रन रहा है, जो उसने 1887 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है जो संयोग से इंग्लैंड के ही खिलाफ ऑकलैंड में ही 1955 में 26 रन पर ऑल आउट हो गई थी। 

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने के बाद किवी गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ताश के पत्तों की तरह बिखेर कर रख दिया। इंग्लैंड ने एक समय महज 27 रन पर 9 विकेट खो दिए थे और टेस्ट इतिहास के सबसे कम स्कोर पर सिमटने के खतरा मंडरा रहा था। लेकिन इसके बाद क्रेग ओवरटन ने महज 25 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 33 रन की नाबाद पारी खेलते हुए इंग्लैंड को उसके सबसे कम स्कोर पर सिमटने से बचा लिया और अपनी टीम को 58 के स्कोर तक पहुंचा दिया। 

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 32 रन देकर 6 और टिम साउदी ने 25 रन देकर 4 विकेट लेते हुए इंग्लैंड की बैटिंग की कमर तोड़ते हुए उसे महज 20.4 ओवरों में ही 58 रन पर समेट दिया। कप्तान जो रूट समेट इस मैच में इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए। ये न्यूजीलैंड में खेला जा रहा पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है। 


इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में छह सबसे कम स्कोर

45 vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, जनवरी 28, 1887

46 vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, मार्च 25, 1994

51 vs वेस्टइंडीज, किंग्सटन, फरवरी 4, 2009

52 vs ऑस्ट्रेलिया, ओवल, अगस्त 14, 1948

53 vs ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, जुलाई 16, 1888

58 vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, मार्च 22, 2018

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के सबसे कम स्कोर

न्यूजीलैंड, 26 रन vs इंग्लैंड, ऑकलैंड, 1955
दक्षिण अफ्रीका, 30 रन vs इंग्लैंड, पोर्ट एलिजाबेथ, 1896
दक्षिण अफ्रीका 30 रन vs इंग्लैंड, बर्मिंघम, 1924
दक्षिण अफ्रीका 35 रन vs इंग्लैंड, केपटाउन, 1899
दक्षिण अफ्रीका 36 रन vs इंग्लैंड, मेलबर्न, 1932

Open in app