ENG vs WI: सीरीज में झटके सर्वाधिक विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड बोले- मेरे और एंडरसन के अंदर अभी कुछ ओवर बाकी हैं

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने 269 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली...

By भाषा | Published: July 28, 2020 10:41 PM

Open in App

टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि मेहनत ‘आदत’ की तरह होती है। उन्होंने यह भी कहा कि उनमें और लंबे समय से तेज गेंदबाजी में उनके जोड़ीदार जिमी एंडरसन में अभी ‘कुछ ओवर बाकी’ हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन में पहले टेस्ट से बाहर रहे ब्रॉड ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे टेस्ट में दस विकेट लिये।

उन्होंने स्काई स्पोटर्स से कहा, ‘‘आप मैच में जो कड़ी मेहनत करते हैं, वह आदत की तरह होती है और मैच के दिन यही जीत दिलाती है। करियर में उतार-चढ़ाव के बीच जीत काफी संतोष देती है।’’

एंडरसन ने इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक 589 टेस्ट विकेट लिये हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर पहुंचे ब्रॉड ने कहा ,‘‘हमें एक दूसरे के साथ गेंदबाजी में मजा आता है। मुझे लगता है कि हमारे भीतर अभी कुछ ओवर बाकी है।’’

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजेसन होल्डरजो रूटइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपजोस बटलरजेम्स एंडरसनस्टुअर्ट ब्रॉड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या