ENG vs WI, 3rd Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट, जेम्स एंडरसन बोले- वो मुझे भी पीछे छोड़ सकते हैं

टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज एंडरसन के नाम है, लेकिन उनका मानना है कि ब्रॉड ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं...

By भाषा | Published: July 28, 2020 6:16 PM

Open in App

अनुभवी जिमी एंडरसन ने कहा कि तेज गेंदबाजी के उनके जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले दो मैचों में ‘अभूतपूर्व’ गेंदबाजी की और उनके पास टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच से टीम से बाहर किये गये 34 साल के ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन क्रेग ब्रेथवेट को आउट कर इस प्रारुप में 500 विकेट पूरे किये। ब्रॉड टेस्ट इतिहास में 500 विकेट लेने वाले चौथे तेज गेंदबाज बन गये। उनसे पहले ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टनी वाल्श और एंडरसन इस कारनामे को कर चुके है।

सैंतीस साल के एंडरसन ने कहा कि उनका यह साथी गेंदबाज प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ जिस तरह से उन्होंने पिछले दो मैचों में गेंदबाजी की है वह अभूतपूर्व है। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने काफी मेहनत की है और इसका पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है।’’

एंडरसन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम दोनों में से कोई भी विकेट की संख्या पर ध्यान दे रहा हैं। हमें साथ में मैच जीतना और उन क्षणों का जश्न मनाने में मजा आता है। हम टेस्ट में एक साथ गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, हमारे पास अच्छी समझ है।’’

मौजूदा श्रृंखला की तीसरे टेस्ट से पहले 152 मैचों में 587 विकेट लेने वाले एंडरसन ने कहा, ‘‘अगर वह इसी तरह से प्रदर्शन करना जारी रखे तो वह मुझ से ज्यादा विकेट लेगा। मैंने उसे यह कहते हुए सुना है कि वह मेरी उम्र तक क्यों नहीं खेल सकता है। वह शानदार लय में है और काफी अभी काफी विकेट लेगा।’’

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजेसन होल्डरजो रूटइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपजोस बटलरजेम्स एंडरसनस्टुअर्ट ब्रॉड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या