ENG vs WI, 2nd Test: मैच के तीसरे दिन क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, बारिश के चलते धुला पहला सेशन

ENG vs WI, 2nd Test: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरा टेस्ट मैच जारी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 18, 2020 06:18 PM2020-07-18T18:18:13+5:302020-07-18T19:09:56+5:30

ENG vs WI, 2nd Test, Day 3 Live Score Update: Start delayed due to rain | ENG vs WI, 2nd Test: मैच के तीसरे दिन क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, बारिश के चलते धुला पहला सेशन

ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड-वेस्टइंडीज के मैनचेस्टर में दूसरा टेस्टबारिश से धुला तीसरे दिन का पहला सेशन।मैच में इंग्लैंड ने बना रखा दबदबा।

ENG vs WI, 2nd Test: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन की शुरुआत बेहद खराब रही। आज का पहला सेशन बारिश के चलते पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

तीसरे दिन अब तक एक भी ओवर नहीं

आज के दिन की शुरुआत से ही बारिश होती रही और कवर्स मैदान पर ही रहे। पहले सत्र का समय बीत जाने के बाद अंपायरों ने भोजनकाल की घोषणा कर दी।

वेस्टइंडीज बना चुका 1 विकेट खोकर 32 रन

वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का अंत एक विकेट के नुकसान पर 32 रनों से किया था। आज इस पारी को वेस्टइंडीज ने आगे बढ़ाना है। दूसरे दिन अल्जारी जोसेफ 14 और क्रैग ब्रैथवेट 6 रन बनाकर दूसरे दिन नाबाद लौटे।

मेहमान वेस्टइंडीज टीम ने अपना एक मात्र विकेट जॉन कैम्पबेल के रूप में गंवाया है जिन्हें सैम कुरैन ने 16 के कुल स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कराया था। कैम्पवेल 12 रन ही बना सके थे।

बेन स्टोक्स-डोमिनिक सिब्ली के दम पर इंग्लैंड का विशाल स्कोर

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी। उसके लिए बेन स्टोक्स ने 356 गेंदों पर 176 रन बनाए। उनकी इस पारी में 17 चौके और दो छक्के शामिल रहे। डॉम सिब्ली ने 372 गेंदों पर 120 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके मारे। 

बेन स्टोक्स-डोमिनिक सिब्ली के बीच चौथे विकेट के लिए 260 रनों की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूती दी, जबकि एक वक्त मेजबान टीम ने 29 रन पर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज 5, जबकि कीमार रोच ने 2 शिकार किए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ-जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट झटके।

Open in app