ENG vs PAK: खराब फॉर्म से जूझ रहे जोस बटलर, मैट प्रायर ने की टीम से दबाव हटाने की मांग

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में विकेटकीपर जोस बटलर ने दो कैच छोड़े और स्टम्पिंग का एक मौका भी गंवाया...

By भाषा | Published: August 08, 2020 5:28 PM

Open in App

पूर्व विकेटकीपरों का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को विकेट के पीछे खराब फॉर्म से जूझ रहे जोस बटलर पर से दबाव हटाना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बटलर ने दो कैच छोड़े और स्टम्पिंग का एक मौका भी गंवाया। उन्होंने शान मसूद का कैच 45 के स्कोर पर छोड़ा, जिन्होंने बाद में 156 रन की पारी खेल डाली। 

पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर ने कहा, ‘‘बटलर सबसे खराब स्थान पर हैं और टीम को उसका सहयोग करना चाहिये। विकेटकीपर फॉर्म में नहीं हो तो पूरी टीम को उसका साथ देना चाहिये। मैंने जोस को करीब से देखा है और वह उस स्थिति में है जब आप अपने खेल पर ही सवाल उठाने लगते हैं। कई बार वह अपने हाथों या दस्तानों को देखने लगता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप विकेट के पीछे लय हासिल करने के लिये जूझते हैं तो वह सबसे खराब स्थान होता है क्योंकि आपको पता है कि गेंद आपके पास आने वाली है। आपको पूरे सात घंटे एकाग्रता बनाये रखनी होती है।’’ 

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट ने कहा, ‘‘बाकी दस खिलाड़ियों को समझना होगा कि जोस का समय खराब चल रहा है। ऐसे में उसे दबाव से बचाना होगा।’’

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमजो रूटअजहर अलीशान मसूदजेम्स एंडरसनस्टुअर्ट ब्रॉडजोस बटलर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या