ENG vs IND Test 2025: 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत?, इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम की घोषणा, 57 टेस्ट, 1970 रन और 181 विकेट लेने वाले गेंदबाज की वापसी

ENG vs IND Test 2025: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग और क्रिस वोक्स।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 5, 2025 16:09 IST2025-06-05T16:03:24+5:302025-06-05T16:09:54+5:30

ENG vs IND Test 2025 live Test series begin June 20 England's 14-member squad announced return bowler took 57 Tests, 1970 and 181 wickets | ENG vs IND Test 2025: 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत?, इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम की घोषणा, 57 टेस्ट, 1970 रन और 181 विकेट लेने वाले गेंदबाज की वापसी

file photo

Highlightsआखिरी बार दिसंबर में न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के दौरान हिस्सा लिया था।लार्ड्स टेस्ट में भारत पर इंग्लैंड की बड़ी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।ईसीबी ने 20 जून से शुरू हो रहे टेस्ट से पूर्व जरूरी तैयारी करने को कहा है।

ENG vs IND Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है। पहली बार टीम इंडिया खेमे में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे। इन दोनों खिलाड़ी ने टी20 के बाद टेस्ट से संन्यास की घोषणा की है। जेमी ओवरटन लगभग तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने जून 2022 में हेडिंग्ले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। 14 सदस्यीय टीम में सीमर ब्रायडन कार्से और वारविकशायर की जोड़ी जैकब बेथेल और क्रिस वोक्स की भी वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार दिसंबर में न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के दौरान हिस्सा लिया था।

ENG vs IND Test 2025: इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग और क्रिस वोक्स।

तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को लीड्स में भारत में खिलाफ 20 जून से शुरू हो रहे पांच टेस्ट की सीरीज के पहले मैच के लिए बृहस्पतिवार को इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। अब तक 57 टेस्ट में 181 विकेट लेने के अलावा 1970 रन बनाने वाले 36 साल के वोक्स ने 2018 में हुई सीरीज के दौरान लार्ड्स टेस्ट में भारत पर इंग्लैंड की बड़ी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

वोक्स ने उस मैच में नाबाद 137 रन बनाने के अलावा चार विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड ने पारी और 159 रन से जीत दर्ज की। वोक्स के अलावा तेज गेंदबाज जोश टंग को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 20 जून से शुरू हो रहे टेस्ट से पूर्व जरूरी तैयारी करने को कहा है।

इसलिए ये दोनों खिलाड़ी नॉर्थम्पटन में शुक्रवार से भारत ए के खिलाफ शुरू हो रहे इंग्लैंड लॉयन्स के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में खेलेंगे। जून 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने के बाद जेमी ओवरटन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

उन्हें हालांकि बर्मिंघम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दाएं हाथ की छोटी अंगुली में चोट लगी थी। ईसीबी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि हाल में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले 31 साल के ओवरटन की चोट की इंग्लैंड की चिकित्सा टीम रोजाना आकलन और समीक्षा करेगी।

इग्लैंड की टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में होगी। टीम में शोएब बशीर के रूप में एकमात्र स्पिनर शामिल है जिन्होंने इन गर्मियों में जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में टीम की जीत के दौरान नौ विकेट चटकाए थे। मौजूदा आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलने वाले युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल और जिंबाब्वे के खिलाफ पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज सैम कुक को भी टीम में जगह मिली है। ईसीबी ने कहा, ‘‘डरहम के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स और वारविकशर के जैकब बेथेल और क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘सरे के गस एटकिंसन हाल ही में ट्रेंटब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट के दौरान दाहिने पैर की मांसपेशियों में लीग चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।’’ भारत अपना इंग्लैंड दौरा 20 से 24 जून तक हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से शुरू करेगा जबकि दूसरा टेस्ट दो से छह जुलाई तक एजबेस्टन में होगा।

तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में, चौथा 23 से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में और पांचवां तथा अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से चार अगस्त तक ओवल में खेला जाएगा। बदलाव के दौर से गुजर रहे भारत की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे क्योंकि टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना खेल रही है।

जिन्होंने मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था। तैयारी की कमी के कारण तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस दौरे के लिए नहीं चुना गया।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एटकिंसन का भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गुस एटकिंसन का हैमस्ट्रिंग चोट के कारण भारत के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है । भारत और इंग्लैंड जून से पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे । बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ गेंदबाज गुस एटकिंसन का भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है।

क्योंकि उनकी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है ।’’ 27 वर्ष के एटकिंसन को जिम्बाब्वे में पिछले महीने टेस्ट के दौरान चोट लगी थी जिससे वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 . 0 से जीती श्रृंखला में नहीं खेल सके थे । अगर एटकिंसन फिट नहीं होते हैं तो यह इंग्लैंड के लिये बड़ा झटका होगा क्योंकि मार्क वुड और ओली स्टोन पहले से चोटिल हैं ।

Open in app