ENG vs IND Test 2025: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का अनावरण?, 20 जून से 5 मैचों की सीरीज

ENG vs IND Test 2025: इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर रखा गया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2025 12:56 IST2025-06-06T12:55:56+5:302025-06-06T12:56:46+5:30

ENG vs IND Test 2025 live Tendulkar-Anderson Trophy unveiled 5 match series from June 20 | ENG vs IND Test 2025: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का अनावरण?, 20 जून से 5 मैचों की सीरीज

file photo

Highlights इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज को पटौदी ट्रॉफी के लिए खेला जाता था। मार्च में ईसीबी ने पटौदी परिवार को लिखा था कि वे ट्रॉफी को रिटायर करना चाहते हैं।टेस्ट और वनडे प्रारूपों में अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम किए।

ENG vs IND Test 2025: भारत और इंग्लैंड की टीमें महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर पांच मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का अनावरण 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली श्रृंखला से पहले किया जायेगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हालांकि इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इससे पहले ब्रिटेन में इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट श्रृंखला को पटौदी ट्रॉफी के लिए खेला जाता था। इसका नाम इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर रखा गया था।

मार्च में ईसीबी ने पटौदी परिवार को लिखा था कि वे ट्रॉफी को रिटायर करना चाहते हैं। इस खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल तेंदुलकर 15,921 रन के साथ टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस 52 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने 1989 से 2013 के बीच 200 टेस्ट खेले। उन्होंने टेस्ट और वनडे प्रारूपों में अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम किए।

एंडरसन 704 विकेट के साथ इंग्लैंड के सर्वकालिक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। दोनों दिग्गजों ने 14 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे का सामना किया जिसमें एंडरसन ने तेंदुलकर को नौ बार आउट किया है। यह किसी गेंदबाज द्वारा इस भारतीय को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड है।

Open in app