ENG vs IND: मैच के दौरान भिड़ गए कोहली और जॉनी बेयरस्टो, बीच बचाव में आए अंपायर, देखें वीडियो

दोनों खिलाड़ियों के बीच बात इतनी बढ़ गई की बीच बचाव में फील्ड अंपायर को आना पड़ा। दोनों के बीच हुई इस भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

By रुस्तम राणा | Updated: July 3, 2022 19:43 IST2022-07-03T18:39:46+5:302022-07-03T19:43:51+5:30

ENG vs IND Kohli involved in heated exchange with Bairstow, then delivers friendly punch - Watch | ENG vs IND: मैच के दौरान भिड़ गए कोहली और जॉनी बेयरस्टो, बीच बचाव में आए अंपायर, देखें वीडियो

ENG vs IND: मैच के दौरान भिड़ गए कोहली और जॉनी बेयरस्टो, बीच बचाव में आए अंपायर, देखें वीडियो

Highlightsदोनों खिलाड़ियों के बीच हुई तीखी नोकझोंकबाद में विराट-बेयरस्टो मुस्कराते हुए नजर आएसोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल

ENG vs IND 5th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन बर्मिंघम में विराट कोहली और इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। बात इतनी बढ़ गई की बीच बचाव में फील्ड अंपायर को आना पड़ा। दोनों के बीच हुई इस भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

दरअसल, तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तब इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज़ पर आए. खेल शुरू होने के कुछ देर बाद जब मोहम्मद शमी बॉलिंग कर रहे थे, उस वक्त विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो में कुछ बातचीत हुई। जॉनी बेयरस्टो से एक बॉल बीट हुई थी, जिसके बाद स्लिप में खड़े विराट कोहली ने कुछ कहा। जिसका जॉनी बेयरस्टो ने पलटवार किया तो विराट कोहली उनकी ओर बढ़ आए। इसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई, जिसकी कुछ आवाज़ माइक पर भी आई। विराट कोहली कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और चुपचाप बैटिंग करो। 


हालांकि विवाद के कुछ क्षण बाद, कोहली को इंग्लैंड के कप्तान विराट कोहली के साथ एक बात करते हुए देखा गया, इससे पहले कि वह एक दोस्ताना पंच देने के लिए बेयरस्टो गए और दोनों उस पर हंस पड़े।

आपको बता दें कि खेल के तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो शतक बनाकर मैदान में डटे हुए हैं। जबकि उनका साथ सैम बिलिंग्स दे रहे हैं। टीम 6 विकेट के नुकसान पर 230 रनों से आगे खेल रही है। भारत ने अपनी पहली पारी में दस विकेट खोकर 416 रन बनाए हैं। 

Open in app