इंग्लैंड के धुरंधर गेंदबाज सीरीज से बाहर, विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने जानिए जेम्स एंडरसन पर क्या कहा

India tour of England 2021: इंग्लैंड अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों के बिना टेस्ट मैच के लिए तैयार है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 11, 2021 09:39 PM2021-08-11T21:39:35+5:302021-08-11T21:41:42+5:30

ENG vs IND England paceman Stuart Broad ruled out Test series Jonny Bairstow said on James Anderson | इंग्लैंड के धुरंधर गेंदबाज सीरीज से बाहर, विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने जानिए जेम्स एंडरसन पर क्या कहा

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के बिना टेस्ट मैच खेलने का विचार भी अच्छा नहीं लगता है।

googleNewsNext
Highlightsएंडरसन ने 621 और ब्रॉड ने 524 विकेट लिए हैं।जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने मिलकर 1000 से अधिक विकेट लिये हैं।इंडियन प्रीमियर लीग और द हंड्रेड में अच्छा प्रदर्शन शामिल है।

India tour of England 2021: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को पिंडली की मांसपेशियों में चोट के कारण बुधवार को भारत के खिलाफ शेष टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट शुरू होने से दो दिन पहले मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान 35 वर्षीय तेज गेंदबाज को चोट लगी थी और एमआरआई स्कैन से पता चला।

साकिब महमूद को कवर के रूप में टीम में बुलाया है। 39 वर्षीय एंडरसन नेट सत्र में शामिल नहीं हो पाए। इंग्लैंड अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार एंडरसन और ब्रॉड दोनों के बिना टेस्ट मैच के लिए तैयार है।एंडरसन ने 621 और ब्रॉड ने 524 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के सर्वकालिक विकेट लेने वालों की सूची में नंबर 1 और 2 पर हैं। हाल ही में क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और वेन स्टोक्स भी बाहर हुए हैं।

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर स्वीकार किया कि अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के बिना टेस्ट मैच खेलने का विचार भी अच्छा नहीं लगता है। बेयरस्टॉ ने कहा कि उन्हें ब्रॉड और एंडरसन की चोट की स्थिति के बारे में ज्यादा पता नहीं है। इनमें से ब्रॉड पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे। एंडरसन भी मांसपेशियों में दर्द से परेशान हैं उनका खेलना भी संदिग्ध है।

बेयरस्टॉ ने बुधवार को मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें वास्तव में बहुत अधिक जानकारी नहीं है। हम इतना जानते हैं कि ब्रॉड स्कैन के लिये गया है। हम इससे अधिक कुछ नहीं जानते। ’’ एंडरसन और ब्रॉड के बिना टेस्ट मैच खेलने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह टीम के लिये बड़ा नुकसान है। उन दोनों ने मिलकर 1000 से अधिक विकेट लिये हैं। लेकिन यह अन्य के लिये भी अवसर होता है जैसे कि हाल में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था। ’’

बेयरस्टॉ ने कहा, ‘चोट और बीमारी चलती रहती हैं। आपको टीम के भीतर सामंजस्य बिठाना होता है। हम पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं।’’ बेयरस्टॉ से पहले टेस्ट मैच के दौरान उस क्षण के बारे में भी पूछा गया जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें आउट करने के बाद अपने होंठों पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया था। उन्होंने कहा, ‘‘वहां कुछ नहीं हुआ था। उसने मुझसे कुछ नहीं कहा। मैंने भी कुछ नहीं कहा था। मुझे नहीं लगता कि वहां छींटाकशी जैसा कुछ हुआ था।’

बेयरस्टॉ और कप्तान जो रूट जब इंग्लैंड की पारी संवार रहे थे तब सिराज ने बेयरस्टॉ को आउट करने के बाद उंगली अपने होठों पर रख दी थी। टेस्ट टीम में वापसी करने वाले बेयरस्टॉ ने कहा कि पिछले कुछ महीने उनके लिये निजी तौर पर अच्छे रहे जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग और द हंड्रेड में अच्छा प्रदर्शन शामिल है।

पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने क्रीज पर पर्याप्त समय बिताया लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। मैंने उन दो पारियों में जैसा किया यदि वैसा करना जारी रखता हूं तो उम्मीद है कि मैं बड़ा स्कोर बनाने में भी सफल रहूंगा।’’ 

Open in app